गुरुग्राम के बाद टिड्डी दल का दिल्ली के महरौली और छतरपुर में प्रवेश

हरियाणा और गुरुग्राम के बाद अब टिड्डी दल ने दिल्ली के महरौली और छतरपुर में प्रवेश कर लिया है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल अब नोएडा और गाजियाबाद में भी पहुंच सकता है।

Avatar Written by: June 27, 2020 1:58 pm

गुरुग्राम। हरियाणा और गुरुग्राम के बाद अब टिड्डी दल ने दिल्ली के महरौली और छतरपुर में प्रवेश कर लिया है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल अब नोएडा और गाजियाबाद में भी पहुंच सकता है। इस आशंका ने दिल्ली सरकार के साथ किसानों और वैज्ञानिकों की भी चिंता बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शाम तक टिड्डियों का दल पूरी दिल्ली पहुंच सकता है।

 

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ डीके राणा ने बताया कि किसानों को यह कहा गया है कि यदि आपको कहीं भी टिड्डियों के आने की संभावना नजर आए तो आप फौरन इसकी सूचना कृषि विभाग को दें, ताकि दल को काबू करने की दिशा में तत्काल प्रयास शुरू हो।

बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम में टिड्डी दल पहुंचा जिसके बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी जिला वासियों के लिए ऐहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की। जिसमें कहा गया कि सभी अपने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद रखें और टिड्डी के प्रकोप की स्थिति में एक साथ एकत्र होकर टिन के डिब्बों, थालियों व ढोल बजाकर शोर करें जिससे टिड्डी इकट्ठा ना पाए।

किसान भी अपने छिड़काव के पंप आदि तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके। कृषि विभाग ने भी अपने कर्मचारी सतर्क किये हैं, जो गांवो में लोगों को टिड्डी के प्रकोप से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं।