newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase In Hindi: शाम 5 बजे तक हुई 62.31 फीसदी वोटिंग, बंगाल मतदान में रहा सबसे आगे, जानिए आपके राज्य में क्या रहा हाल?

Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase In Hindi: अब तक 3 चरण हो चुके हैं। बीते 3 चरण में 285 सीटों पर मतदान हो चुका है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चुनाव आयोग ने 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग कराने का फैसला किया है। कई जगह विधानसभा चुनाव भी साथ कराए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग आज हो रही है। चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव को कुल 7 चरण में कराने का फैसला किया है। अब तक 3 चरण हो चुके हैं। बीते 3 चरण में 285 सीटों पर मतदान हो चुका है। चौथे चरण की वोटिंग की पल-पल की जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में धीमी भागीदारी देखी जा रही है। यहां प्रत्येक राज्य में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत बताया गया है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान.. 

आंध्रप्रदेश  68.4
उत्तर प्रदेश 56.35
ओडिशा 62.96
जम्मू कश्मीर 35.75
झारखंड 63.14
तेलंगाना 61.16
पश्चिम बंगाल 75.66
बिहार 54.14
मध्यप्रदेश 68.01
महाराष्ट्र 52.49

दोपहर 3 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान 

आंध्र प्रदेश: 55.49
उत्तर प्रदेश: 48.41
ओडिशा: 52.91
जम्मू और कश्मीर: 29.93
झारखंड: 56.42
तेलंगाना: 52.34
पश्चिम बंगाल: 66.05
बिहार: 45.23
मध्य प्रदेश: 59.63
महाराष्ट्र: 42.35

-दोपहर 1 बजे तक आंध्र प्रदेश में 40.26, बिहार में 34.44, जम्मू-कश्मीर में 23.57, झारखंड में 43.80, मध्यप्रदेश में 48.52, महाराष्ट्र में 30.85, ओडिशा में 39.30, तेलंगाना में 40.38, यूपी में 39.68 और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 51.87 फीसदी वोट पड़ चुके थे।


-हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान जारी है।


-गुंटूर में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के नेता का वीडियो आया है। जिसमें वो एक वोटर से हाथापाई करते दिख रहे हैं।

-सुबह 11 बजे तक 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर औसतन 24.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा वोट बंगाल में पड़ा। जबकि, मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है। सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में देखा गया है।

-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। वहां उन्होंने लंगर सेवा भी की।

-पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और सत्तारूढ़ टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई।

-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक औसतन 10.35 फीसदी वोट पड़ चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 9.05 फीसदी, बिहार में 10.18 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 5.07 फीसदी, झारखंड में 11.78 फीसदी, मध्यप्रदेश में 14.97 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.45 फीसदी, ओडिशा में 9.23 फीसदी, तेलंगाना में 9.51 फीसदी, यूपी में 11.67 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 15.24 फीसदी वोट पड़ चुके हैं। इस तरह देखा जाए तो पश्चिम बंगाल में अब तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।

-मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दुकानदार ने वोट डालने वालों को मुफ्त नाश्ता कराया।

-पश्चिम बंगाल के बहरमपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा, ये सुनिए।

-पूर्व पीएम नरसिंह राव की बेटी ने वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान करने का आग्रह किया।

-तेलंगाना के हैदराबाद में एक पोलिंग बूथ पहुंचे बुजुर्ग को मतदान कर्मचारियों ने व्हील चेयर पर बिठाकर वोट डलवाया।

-बीजेपी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने बंगाल के आसनसोल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

-मशहूर फिल्म स्टार चिरंजीवी ने हैदराबाद में सुबह-सुबह ही मतदान में हिस्सा लिया।

-आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की।

-हैदराबाद सीट से प्रत्यासी असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी की नीतियों और अल्पसंख्यकों के बारे में पीएम मोदी के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती।

-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार देखी गई।

-आंध्र प्रदेश के सीएम और वाईएसआरसीपी के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने कडप्पा में वोट डाला।

-मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर ने हैदराबाद में वोट डाला। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया।

-पूर्व उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पत्नी के साथ मतदान में भाग लिया।

-हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती दे  रहीं बीजेपी की माधवी लता ने वोट डालने के बाद क्या कहा, ये सुनिए।

-एक्टर अल्लू अर्जुन ने मतदान में हिस्सा लिया।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता से बड़ी तादाद में वोट डालने का आह्वान किया है।

-बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज वोटिंग से पहले पूजा की। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति का आरोप लगाया।

-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीट पर वोटिंग कराई जा रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराई जाएगी।

-आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है।

-इन सीटों पर कुल 1717 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बीजेपी के 70 में से 65 प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं, कांग्रेस 56 करोड़पति उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है।

-लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण 20 मई को और छठा चरण 25 मई को, जबकि सातवां चरण 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को कराई जानी है।

चौथे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में भी तमाम दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यूपी की कन्नौज सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से है। हैदराबाद सीट पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की कोम्पेला माधवी लता टक्कर में हैं। लखीमपुर खीरी में बीजेपी के प्रत्याशी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार की बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को चौथे चरण का मुकाबला लड़ना है। बिहार के उजियारपुर से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मैदान में हैं। वहीं, मुंगेर से जेडीयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। कडप्पा सीट से कांग्रेस की वाईएस शर्मिला भी चौथे दौर का चुनाव लड़ रही हैं।

झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बंगाल की आसनसोल सीट से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, बहरमपुर में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी के युसुफ पठान में मुकाबला है। बंगाल की कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा और बीजेपी की तरफ से वहां के राजघराने की राजमाता का मुकाबला है। जबकि, यूपी के उन्नाव में साक्षी महाराज का मुकाबला सपा की अन्नू टंडन से होना है।