newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024 Results On Hot Seats: पीएम मोदी, राहुल गांधी, स्मृति इरानी, अमित शाह से लेकर शशि थरूर और कंगना रानौत तक; लोकसभा चुनाव नतीजे करेंगे इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला

Lok Sabha Election 2024 Results On Hot Seats: लोकसभा चुनाव के नतीजों का आज एलान होने जा रहा है। दोपहर तक ये पूरी तरह साफ हो जाएगा कि इस बार केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी या विपक्ष को सत्ता हासिल करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आज तमाम दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला होने जा रहा है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों का आज एलान होने जा रहा है। दोपहर तक ये पूरी तरह साफ हो जाएगा कि इस बार केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी या विपक्ष को सत्ता हासिल करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आज तमाम दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला होने जा रहा है।

सबसे दिग्गज उम्मीदवार की बात करें, तो वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव लड़ा है। उनके खिलाफ कांग्रेस के अजय राय मुख्य प्रत्याशी हैं। यूपी की रायबरेली भी हॉट सीट है। यहां से राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। कोयंबटूर में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई के सामने डीएमके के गणपति राजकुमार हैं। अमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति इरानी और कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आमने-सामने हैं। कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है। बाड़मेर-जैसलमेर में निर्दलीय बीजेपी के कैलाश चौधरी, निर्दलीय रवींद्र भाटी और कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल में टक्कर है। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर पीडीपी की महबूबा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ से है। नागपुर में नितिन गडकरी और विदिशा में शिवराज सिंह चौहान का भाग्य भी आज तय होगा। हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता के बीच मुकाबला हुआ है। वहीं, पश्चिम बंगाल के बहरमपुर में कांग्रेस के दिग्गज अधीर रंजन चौधरी को इस बार टीएमसी के प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने चुनौती दी है। पंजाब के बठिंडा में अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल की किस्मत भी आज दांव पर है।

अन्य दिग्गज उम्मीदवारों की बात करें, तो लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सपा के रविदास मेहरोत्रा ने चुनाव लड़ा। वहीं, गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस की सोनल पटेल में जीत-हार तय होगी। पाटलीपुत्र सीट पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती और रामकृपाल यादव में टक्कर है। तो सारण सीट पर लालू की ही दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य और बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी की टक्कर है। पटना साहिब सीट से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद उम्मीदवार हैं। मंडी में बीजेपी की कंगना रानौत भी मैदान में हैं। उनको कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने टक्कर दी है। पुरी में बीजेपी के संबित पात्रा और बीजेडी के अरुण पटनायक में जीत-हार तय होगी। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार में टक्कर है। चंडीगढ़ में कांग्रेस के मनीष तिवारी और बीजेपी के संजय टंडन आमने-सामने हैं।

shashi tharoor

बंगाल की कृष्णनगर सीट पर टीएमसी की महुआ मोइत्रा और राजमाता अमृता रॉय में मुकाबला है। वहीं, डायमंड हार्बर सीट पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़े हैं। कुरुक्षेत्र में बीजेपी के नवीन जिंदल के सामने आप के सुशील गुप्ता ने चुनाव लड़ा है। जोरहाट में कांग्रेस के गौरव गोगोई और बीजेपी के तपन गोगोई मुकाबले में हैं। पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल में टक्कर है। गुना सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। उनके सामने कांग्रेस के यादवेंद्र राव हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नकुलनाथ और बीजेपी के विवेक साहू में मुकाबला है। तिरुअनंतपुरम में कांग्रेस के शशि थरूर फिर चुनाव लड़े हैं। उनके सामने बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर ने किस्मत आजमाई है। जबकि बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की अपनी भाभी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से टक्कर हुई है।