दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में चर्चा आज, गृहमंत्री अमित शाह देंगे जवाब

दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में बुधवार को नियम 193 के तहत चर्चा होगी, चर्चा के बाद मतदान नहीं होगा। कांग्रेस लंबे समय से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और वह सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है, लेकिन सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा होली के बाद ही होगी।

Avatar Written by: March 11, 2020 9:25 am

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में बुधवार को नियम 193 के तहत चर्चा होगी, चर्चा के बाद मतदान नहीं होगा। कांग्रेस लंबे समय से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और वह सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है, लेकिन सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा होली के बाद ही होगी। अब बुधवार को इस पर चर्चा होगी, जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह इस पर सरकार का जवाब रखेंगे।

 

amit shah

लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामे के कारण पीठासीन अधिकारी ने कांग्रेस के सात सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। लोकसभा में कांग्रेस नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा करेंगे।

इसके अलावा कांग्रेस मध्य प्रदेश संकट को भी उठा सकती है, जबकि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि भाजपा द्वारा किराए पर लिए गए चार्टर्ड विमानों से बागी विधायकों को बेंगलुरू ले जाया गया।

parliament

सदन की कार्यवाही के अन्य मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी विमान (संशोधन) विधेयक 2020 पेश करेंगे। जिसे विचार के बाद पारित कराने का सरकार प्रयास करेगी। इस विधेयक के माध्यम से सरकार विमान अधिनियम 1934 में संशोधन करना चाहती है।

सदन सदस्य के. शनमुगा सुंदरम और डी.एम. कथिर आनंद वाणिज्य पर स्थायी समीति की रिपोर्ट पेश करेंगे। इसमें वाणिज्य विभाग की अनुदान मांगों पर 2020-21 के लिए 152 रिपोर्ट और उद्योग व आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग की अनुदान मांगों पर 2020-21 के लिए 153 रिपोर्ट शामिल हैं।