राम मंदिर पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले राम पूरे विश्व के हैं तो मंदिर अयोध्या में ही क्यों?
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो सकता है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राम पूरी दुनिया के लिए हैं, उनको अयोध्या में क्यों बंद किया जा रहा है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब के विमोचन के मौके पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये लोग राम को पहचानते ही नहीं हैं।
फारुख अब्दुल्ला ने राम मंदिर बनाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण क्यों होना चाहिए जबकि राम सर्वव्याप्त हैं और पूरी दुनिया के भगवान हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि वो इस मामले में कोर्ट का आदेश मानेंगे, उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाया कि वो लोकतंत्र में सुप्रीम कोर्ट को दरकिनार करना चाहते है।
कार्यक्रम के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बताया था कि नेहरू ने उनसे खुद कहा था कि एक दिन तुम भारत के प्रधानमंत्री बनोगे जबकि वह राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से थे। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर मैं कांग्रेस के खिलाफ हूं वह यह कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न तब देना चाहिए था जब वह स्वस्थ और जिन्दा थे।