भगवान राम हमारी रगों में हैं, हमारे संस्कारों में हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, राज्य में दीदी के एजेंटों ने जीना मुहाल कर दिया है। दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या? अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।
नई दिल्ली। एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भगवान श्रीराम का नाम सुनते ही आग बबूला हो गई। तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रैली को संबोधित करते हुए भगवान राम के बहाने उन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ममता दीदी के राज में भगवान राम का नाम लेना भी गुनाह हो गया है। उन्हें पता नहीं है कि भगवान राम हमारी प्रेरणा हैं, हमारी रगों में हैं श्रीराम।
उन्होंने कहा, राज्य में दीदी के एजेंटों ने जीना मुहाल कर दिया है। दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या? अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी बोले- एक सभा में दीदी ने कहा कि भाजपा ने भगवान राम को पोलिंग एजेंट बनाया है। मैं आज दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं। भगवान राम हमारी रगो में है, हमारे संस्कारों में हैं। उन्होंने कहा, हमने मानव तस्करी के खिलाफ कड़े कानून बनाए, जिसमें बड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस कानून को राज्य में लागू ही नहीं किया है।
पीएम मोदी ने कहा, ममता दीदी, आप गरीबों से क्यों इतना घृणा करती हैं। क्यों उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज की योजना से दूर रख रही हैं।
वहीं ट्वीटर पर पीएम मोदी के इस बयान को लोगों ने समर्थन करते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं यूजर्स ने ममता बनर्जी को खरी खोटी सुनाते हुए अपनी राय रखी।
— Chowkidar Ammytyagi (@loveykumat) May 6, 2019
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को भी आड़े हाथ लिया। पीएम मोदी ने येचुरी के बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि कम्युनिस्टों ने रामायण और महाभारत का अपमान करने का चलन बना लिया है। सीताराम यचुरी अपने नाम में आने वाले शब्द ‘सीता-राम’ का ही सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने अपने बयान के जरिए रामायण और महाभारत का अपमान किया है।
Prime Minister Narendra Modi in Jhargram, West Bengal: He (Sitaram Yechury) did not even respect the words in his name, ‘Sita-Ram,’ he insulted Ramayana and Mahabharata. pic.twitter.com/1UhLcFIQY2
— ANI (@ANI) May 6, 2019
बता दें कि सीताराम येचुरी ने रामायण और महाभारत को हिंसा से भरे ग्रंथ बताया था। उन्होंने कहा था कि हिंदू समाज कभी भी अहिंसक नहीं था।