लॉकडाउन का असर : टूटी 250 वर्षों की परंपरा, बड़े मंगल पर नहीं होंगे प्रसिद्ध हनुमान सेतु के दर्शन

ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर प्रसिद्ध हनुमान सेतु के हनुमान जी की रात 12 बजे की आरती गई। ढाई सौ वर्षो में पहली बार बड़े मंगल में मेले का आयोजन नही हो रहा।

Avatar Written by: May 12, 2020 12:15 pm

लखनऊ। लखनऊ में जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से ढ़ाई सौ वर्षो की परंपरा टूट गई। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बड़े मंगल के अवसर पर मेले का आयोजन नहीं हो रहा है और न ही कोई भी मंदिर आम लोगों के लिए खुला हुआ है जिसेस वो बजरंगबली का दर्शन कर सकें।

लॉकडाउन में कारण सभी मंदिर हैं। हर बार रात 12 बजे आरती और उसके बाद से दर्शन शुरू हो जाता था। जेठ माह के पहले बड़े मंगल के अवसर पर हालांकि हनुमान सेतु मन्दिर में हनुमान जी का सोमवार रात को वस्त्र श्रृंगार हुआ।

मंदिर के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि बजरंगबली मंगलवार को दिन भर इसी स्वरूप में रहेंगे। लॉकडाउन की वजह से भक्तों के लिए दर्शन के लिए मंदिर नहीं खोला गया। उन्होंने बताया कि यूं तो सभी मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है, लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। इन्हें बड़ा मंगलवार कहा जाता है।

ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर प्रसिद्ध हनुमान सेतु के हनुमान जी की रात 12 बजे की आरती गई। हर साल रात 12 बजे ही होती थी जिसके जिसके बाद दर्शन शुरू होता था।