newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पालघर केस : साधुओं के परिजनों ने की CBI जांच की मांग, SC में आज होगी सुनवाई

साधुओं के रिश्तेदारों और जूना अखाड़ा के साधुओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। याचिका में आगे कहा गया कि ऐसे में पुलिस से सही तरीके से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। इसलिए जांच सीबीआई से कराई जाए।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में दो साधुओं की लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है। साधुओं के रिश्तेदारों और जूना अखाड़ा के साधुओं ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है।

supreme court

साधुओं के रिश्तेदारों और जूना अखाड़ा के साधुओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। याचिका में आगे कहा गया कि ऐसे में पुलिस से सही तरीके से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। इसलिए जांच सीबीआई से कराई जाए।सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। हालांकि इसी तरह की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से जांच की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी थी।

palghar

घटना अप्रैल की है जब देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन का शुरुआती चरण था और पालघर से कुछ दूर एक गांव में भीड़ ने चोरी के शक में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी थी। 16-17 अप्रैल की रात जब ये दो साधु अपने ड्राइवर के साथ गांव से गुजर रहे थे, तब लोगों को चोरों के आने का शक हुआ। और फिर भीड़ ने पीट-पीटकर इन साधुओं की हत्या कर दी।