newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना का असर : मां वैष्णो देवी की यात्रा बंद, बसों की आवाजाही पर लगी रोक

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते जहां कई राज्यों में एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर बंद कर दिये गए हैं तो वहीं अब इसका असर मां वैष्णो देवी यात्रा पर दिखने लगा है। बता दें कि इस वारयस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मां वैष्णो देवी की यात्रा को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन को भी रोक दिया गया है।

Vaishno devi Shrine Board

इसको लेकर वैष्णो देवी तीर्थ का प्रबंधन करने वाले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने रविवार को परामर्श जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा था। बोर्ड ने उन घरेलू श्रद्धालुओं जिनमें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के लक्षण है उन्हें भी अपनी यात्रा स्थगित करने को कहा था।

ANI Tweet Vaishno Devi

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बने हालात को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने मंगलवार को यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा की। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सीईओ ने तीर्थयात्रियों से स्थिति के सामान्य होने तक पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा को स्थगित करने की अपील की है।

Vaishno Devi Shrine Board

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 94 हजार से अधिक हो गई है।