Prachand Attack Helicopter : दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा मेड-इन-इंडिया अटैक हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’, सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीरें

Prachand Attack Helicopter : साथ ही हेलिकॉप्टर में दोनों तरफ 70 एमएम के रॉकेट भी लगाए गए हैं। इस हेलिकॉप्टर में एयर टू एयर मिसाइल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। साथ ही टैंकों को एंटी आर्मर मिसाइल के जरिए तबाह करने की सुविधा मुहैया कराई गई है।

Avatar Written by: January 21, 2023 4:02 pm

नई दिल्ली। इस साल गणतंत्र दिवस बेहद खास होने वाला है। आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस गणतंत्र दिवस पर भारत का पहला स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड लोगों के बीच सुर्खियों का विषय बन सकता है। दरअसल इस हेलिकॉप्टर की रिहर्सल के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरने लगी है। भारत में डिजाइन हुआ और बनाया गया यह हेलिकॉप्टर 26 जनवरी के दिन पांच हेलिकॉप्टर के फ्लाईपास्ट की अगुवाई करेगा। आपको बता दें कि इस बार इन पांच हेलिकॉप्टर में दो अपाचे और रुद्र भी शामिल होंगे। 26 जनवरी से पहले इन पांचों हेलिकॉप्टर की रिहर्सल की तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है। इस तस्वीर में रायसीना हिल्स दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय आर्मी और वायुसेना में इन हल्के लड़ाकू विमानों की पहली खेप पिछले साल शामिल की गई है। वायुसेना में इन्हें अक्टूबर 2022 में शामिल किया गया तो वहीं आर्मी में जून 2022 में। इन्हें आर्मी की 351 आर्मी एविएशन स्वार्डन में शामिल किया गया था। यह स्क्वार्डन अब असम के मिसामारी में तैनात है जो असम के तेजपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं है। इस स्टेशन में सुखोई 30 एमकेआई फाइटर्स भी तैनात किए गए हैं।

बढ़ाई जाएगी संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ सालों में आर्मी का प्लान है कि 95 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स को शामिल किया जाएगा इनमें से सात यूनिट को पर्वतीय इलाकों में तैनात किया जाएगा जिनमें लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी का इलाका शामिल है. हर यूनिट में दस हेलिकॉप्टर होंगे। इस हेलिकॉप्टर को भारतीय सेना की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है यानी इनका उपयोग ऊंचाई वाली जगहों पर किया जा सके। इनका इस्तेमाल विशेष रूप से कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल के इलाकों में किया सकता है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए शक्ति इंजन से लैस ये हेलिकॉप्टर 20 हजार फुट की ऊंचाई तक संचालित करना आसान होगा।

इन खूबियों से होगा लैस

भारतीय सेना में शामिल किए जा रहे इस हेलिकॉप्टर के अगले हिस्से में एक तोप यानी कैनन भी लगाई गई है। हेलिकॉप्टर में फायरिंग स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तोप यानी कैनन के जरिए 20 एमएम की एक हजार गोलियां एक मिनट के भीतर दागी जा सकती हैं। साथ ही हेलिकॉप्टर में दोनों तरफ 70 एमएम के रॉकेट भी लगाए गए हैं। इस हेलिकॉप्टर में एयर टू एयर मिसाइल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। साथ ही टैंकों को एंटी आर्मर मिसाइल के जरिए तबाह करने की सुविधा मुहैया कराई गई है।