newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ पर शिवराज सरकार का शिकंजा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुलाई बैठक, दिए कार्रवाई के संकेत

A Suitable Boy: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की गई वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ (A Suitable Boy) को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इतना ही नहीं वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की गई वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ (A Suitable Boy) को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इतना ही नहीं वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदिरों के अंदर दिखाए गए चुंबन दृश्यों को लेकर शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Singh Government) सख्त हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस संबंध में आज अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें कानूनी रुप से सरकार क्या कदम उठा सकती है इस पर चर्चा की जाएगी।

A Suitable Boy

बैठक से पहले नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे मंदिर के अंदर कोई भी चुंबन का दृश्य फिल्माया जाए और पीछे से रामधुन बजाई जाए मैं इसको अच्छा नहीं मानता, इसके लिए अन्य स्थान भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों वर्ण अलग हैं और जब मुस्लिम युवक हिंदू युवती का मंदिर के अंदर रामधुन पर चुंबन करता है तो ऐसा क्यों करना है, इसके अलावा और भी तो मार्ग हो सकते हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, मैंने विधि विभाग और गृह विभाग की आज बैठक बुलाई है और इस पर हम कानूनी रूप से क्या कर सकते हैं, विचार करेंगे। D.P.O भोपाल और रीवा परस्पर आज ही बात करने वाले हैं और उसके बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर आएंगे।

बात करें स्टारकास्ट की तो तब्बू और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका वाली इस वेब सीरीज में नमित दास, तान्या मनिकताला, दानेश रजवी, मिखाईल सेन ने भी कमाल की भूमिका निभाई है।