newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के कहर के बीच इस राज्य ने घटाई कोविड-19 टेस्ट की दरें

अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए होने वाले स्वैब टेस्ट के लिए 2200 रुपये लिए जांएगे जबकि घर से सैंपल लेने पर मरीजों को 2,800 रुपये लिए जाएंगे।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र की जनता के लिए राहत की खबर है। दरअसल महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार सरकार ने राज्य में कोरोना टेस्ट की दरें घटा दी हैं। महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब द्वारा कोरोना टेस्ट की रेट फिक्स कर दी है।

Corona Test

अब प्राइवेट लैब में टेस्ट के लिए आपको सिर्फ 2200 रुपये देने होंगे। पहले इस टेस्ट की कीमत 4500 रुपये से थी। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। उन्होंने कहा है कि जांच की कम कीमतों से लोगों को राहत मिलेगी। अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए होने वाले स्वैब टेस्ट के लिए 2200 रुपये लिए जांएगे जबकि घर से सैंपल लेने पर मरीजों को 2,800 रुपये लिए जाएंगे। मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए इससे पहले 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे।

rajesh tope

टोपे ने बताया कि निजी लैब अधिकतम इतना ही शुल्क ले सकते हैं। जिलाधीश कीमतों को और कम कराने के लिए निजी लैब से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर निजी लैब इससे अधिक का शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ साथ ही उन्होंने दावा किया कि ये नयी दरें देश में सबसे कम होंगी। मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच के लिए 91 लैब हैं।