newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: RSS चीफ मोहन भागवत से मिले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, बोले- हिंदुत्ववादी सरकार के लिए…

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत के दौरान ये आरोप लगाया था कि महाविकास अघाड़ी सरकार की वजह से शिवसेना ने हिंदुत्व को त्याग दिया है। शिंदे और उनके साथी विधायकों ने कहा था कि इसी वजह से वो बीजेपी के करीब आए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे हिंदुत्व की राह पर चलते दिख रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बीती रात मिला। जब शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। शिंदे ने शॉल पहनाकर भागवत का सम्मान किया। भागवत ने इस मौके पर शिंदे और फडणवीस को किताबें भेंट की। संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम की हैसियत से आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि हम पहले भी उनसे कई बार मिल चुके हैं।

mohan bhagwat eknath shinde and eknath shinde 2

एकनाथ शिंदे ने मोहन भागवत से मुलाकात के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि हमने महाराष्ट्र में हिंदुत्व की विचारधारा पर सरकार बनाई है। इसी वजह से हम भागवत से आशीर्वाद लेने गए थे। शिंदे ने कहा कि हम ऐसा करके शिवसेना के चीफ रहे बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को भी आगे ले जा रहे हैं। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत के दौरान ये आरोप लगाया था कि महाविकास अघाड़ी सरकार की वजह से शिवसेना ने हिंदुत्व को त्याग दिया है। शिंदे और उनके साथी विधायकों ने कहा था कि इसी वजह से वो बीजेपी के करीब आए हैं।

एकनाथ शिंदे ने हाल के दिनों में उद्धव ठाकरे के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा की हैं। शिंदे के समर्थन में शिवसेना के 38 विधायक हैं। वहीं, करीब 14 सांसद भी उनके साथ हैं। उद्धव ने इसके खिलाफ लोकसभा स्पीकर और चुनाव आयोग में अर्जी दी है, लेकिन शिंदे जिस तरह मजबूत हो रहे हैं, उससे उद्धव के हाथ से शिवसेना का सिंबल खिसक जाने तक की आशंका पैदा हो गई है। चुनाव आयोग ने दोनों ही पक्षों से जवाब और सबूत मांगा है। अगर एकनाथ शिंदे साबित कर देते हैं कि पार्टी का बड़ा धड़ा उनके साथ है, तो उद्धव की सियासत को बड़ा झटका लग सकता है।