महाराष्ट्र : लॉकडाउन के बीच वाधवान परिवार पहुंचा महाबलेश्वर, उठे उद्धव सरकार पर सवाल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वाधवान परिवार के 23 सदस्य महाबलेश्वर तक कैसे पहुंचे इसकी जांच होगी।’

Avatar Written by: April 10, 2020 9:52 am
Uddhav thackrey

नई दिल्ली। देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में चर्चित DHFL मामले से जुड़े कपिल वाधवान का परिवार महाबलेश्वर पहुंच गया। इसको लेकर अब उद्धव ठाकरे सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष ने सवालों की छड़ी लगा दी है। गौरतलब है कि ये तब हुआ है जब कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं।

uddhav thackeray

महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उद्धव सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जांच की बात कही है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कपिल और धीरज वाधवान समेत 22 लोगों को महाबलेश्वर पहुंचने पर सवाल उठाए हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र में शक्तिशाली और अमीर लोगों के लिए कोई लॉकडाउन नहीं है? पुलिस की आधिकारिक इजाजत से कोई महाबलेश्वर में छुट्टियां बिता सकता है। यह मुमकिन नहीं है कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस तरह की घोर गलती को अपने दम पर अंजाम दे।’

फडणवीस ने एक और ट्वीट में फडणवीस ने पूछा, ‘यह किसके आदेश या आशीर्वाद से हुआ था? सीएम और गृह मंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए।’ इसके अलावा बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने भी इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को घेरा। किरीट सौमेया नेता का आरोप है कि लॉकडाउन के बीच वाधवान परिवार मुंबई से महाबलेश्वर कैसे पहुंच गया, क्या सरकार येस बैंक के आरोपियों को VVIP ट्रीटमेंट दे रही थी। उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र के राज्यपाल को हस्तक्षेप करने की अपील की है।

devendra fasdanvis

हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वाधवान परिवार के 23 सदस्य महाबलेश्वर तक कैसे पहुंचे इसकी जांच होगी।’ बता दें कि महाराष्ट्र की पंचगनी पुलिस ने चर्चित DHFL मामले से जुड़े कपिल वाधवान समेत 22 लोगों को महाबलेश्वर से हिरासत में लिया है।

Wadhvan

डीएचएफएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान (47) गैर-कार्यकारी निदेशक धीरज वाधवान के खिलाफ पहले से एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच चल रही है, जिसमें कपिल वाधवान को ईडी ने गिरफ्तार भी किया था। लेकिन फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। वहीं YES बैंक फर्जीवाड़े मामले में राणा कपूर के खिलाफ जांच चल रही है, इसमें भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दायरे में अब वाधवान बंधु भी ईडी और सीबीआई के रडार पर हैं।