newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: और मुसीबत में घिरे जेल में कैद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक, ED ने इस मामले में कसा शिकंजा

ईडी ने नवाब मलिक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुर्ला-गोवावाला के कंपाउंड में संपत्ति हड़पी थी। 3 एकड़ की इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 300 करोड़ थी और मलिक ने पारकर को 5 लाख दिए थे। नवाब मलिक का कहना है कि उनकी पारिवारिक कंपनी ने ये कंपाउंड खरीदा।

मुंबई। माफिया डॉन और अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम से जुड़ी प्रॉपर्टी खरीदकर जेल पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। इस मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ED ने महाराष्ट्र सरकार को चिट्ठी लिखकर मलिक और उनके परिजनों के 6 फ्लैट का ब्योरा मांग लिया है। ईडी अब देखेगी कि इन फ्लैट्स को किनसे और कितने पैसे में खरीदा गया। इन संपत्ति में नवाब मलिक के बेटे फराज के 2 फ्लैट हैं। दोनों फ्लैट सांताक्रूज पश्चिम और बांद्रा पश्चिम में हैं। इसके अलावा नवाब मलिक और उनकी पत्नी महजबीं के नाम कुर्ला में 4 फ्लैट हैं।

nawab malik

सूत्रों के मुताबिक ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार ने महाराष्ट्र सरकार को इस बारे  में जानकारी देने के लिए 24 मार्च को चिट्ठी लिखी है। जांच एजेंसी को शक है कि इन फ्लैट्स की खरीद में काफी अनियमितता की गई। नवाब मलिक को ईडी ने दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इससे पहले दाऊद से जुड़े तमाम लोगों के यहां छापे मारे थे। इनमें दाऊद की दिवंगत बहन हसीना पारकर का घर भी था। यहीं से ईडी को पता चला कि नवाब मलिक ने हसीना के साथ कुर्ला में संपत्ति का लेनदेन किया था।

nawab malik

ईडी ने नवाब मलिक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुर्ला-गोवावाला के कंपाउंड में संपत्ति हड़पी थी। 3 एकड़ की इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 300 करोड़ थी और मलिक ने पारकर को 5 लाख दिए थे। नवाब मलिक का कहना है कि उनकी पारिवारिक कंपनी ने ये कंपाउंड खरीदा। ये संपत्ति मुनीरा प्लंबर नाम की महिला के पास थी। उसने मोहम्मद सलीम इशहाक पटेल को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। सलीम, हसीना पारकर का दायां हाथ था। कंपाउंड का एक और हिस्सा सरदार शाह वली खान के नाम पर था। नवाब मलिक के मुताबिक 300 मीटर की उस जमीन के लिए उन्होंने वली को पैसे दिए थे।