newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं की गुंडई, पूर्व नौसेना अधिकारी की पिटाई, फडणवीस ने ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली है। जहां शिवसेना के दो शाखा प्रमुखों ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व नौसेना अधिकारी (Retired Naval Officer ) पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली है। जहां शिवसेना के दो शाखा प्रमुखों ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व नौसेना अधिकारी (Retired Naval Officer) पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। बताया जाता है कि पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ ऐसा बुरा बर्ताव सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था। जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पूर्व नौसेना अधिकारी की पिटाई कर दी।

uddhav thakre Shivsena

वहीं ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बुजुर्ग को काफी चोट आई है। उनकी आंख को देखकर कहा जा सकता है कि उनको काफी चोट लगी है। उनकी बेटी ने बताया, ‘मेरे डैड ने एक मैसेज को व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था। इसके बाद उनके पास लगातार फोन आने लगे। उन्हें फोन कर बाहर बुलाया और उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट करने वालों ने ये भी पूछा कि क्या आप बीजेपी वाले हो?’

वहीं इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सीएम ठाकरे से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और सजा देने की मांग की है।

भाजपा विधायक अतुल भातखलकर का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित ठाकुर कांप्लेक्स रहने वाले मदन शर्मा पर शिवसैनिकों ने हमला किया और उनकी जान लेने की कोशिश की। शर्मा की आंख पर गंभीर चोट लगी है। साथ ही उनके पेट और पीठ पर भी काफी चोट आई है। भातखलकर ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।