newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब वॉयस सैंपल से होगी कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच, महाराष्ट्र में हो रही है शुरुआत

महाराष्ट्र सरकार अब एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। इस नई तकनीक के जरिए सिर्फ वॉयस सैंपल की मदद से ही कोविड-19 की जांच की जा सकेगी।

नई दिल्ली/ मुंबई। भारत में कोरोना टेस्ट की स्पीड भी हर दिन बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 7 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं। देश में सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं जहां संक्रमितों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। लगातार बढ़ रहे मामलों पर जल्द काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार अब एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। इस नई तकनीक के जरिए सिर्फ वॉयस सैंपल की मदद से ही कोविड-19 की जांच की जा सकेगी।

Aaditya Thackeray

अब महाराष्ट्र में कोरोना टेस्ट वॉयस सैंपल से करने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि BMC आवाज के नमूनों का उपयोग करके AI- आधारित COVID-19 का पता लगाने के लिए पॉयलट प्रोजेक्ट करेगा।

mp corona

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘बीएमसी आवाज के सैंपल्स का इस्तेमाल करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित कोविड टेस्टिंग का एक परीक्षण करेगी। ठाकरे ने आगे लिखा- जाहिर सी बात है कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग भी होती रहेगी, लेकिन वैश्विक स्तर पर जांची गई तकनीकें साबित करती हैं कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में तकनीक के इस्तेमाल से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है।’


बीएमसी का ये प्रोजेक्ट अगले हफ्ते शुरू होने जा रहा है, जिसमें 1000 मरीजों को कोविड टेस्ट Nesco Ground, गोरेगांव में किया जाएगा। ऐसे वॉयस बेस्ड Apps का test दुनियाभर में किया जा रहा है। AI आधारित प्रोजेक्ट में कोरोना के संदिग्ध मरीज को एक सेलफोन या कंप्यूटर में बोलने के लिए कहा जाएगा, जिसमें पहले से वॉयस एनालिसिस एप अपलोड हो। इसके अलावा मरीज के जरूरी पैरामीटर्स की जानकारी भी ली जाएगी।

corona india

इसके बाद वॉयस सैंपल का analysis एप के द्वारा किया जाएगा। दरअसल इस सैंपल की तुलना एक ऐसे व्यक्ति की आवाज से की जाएगी जो कोविड संक्रमित न हो। इस एप में पहले से ही ऐसी हजारों आवाज अपलोड होंगी। इस प्रक्रिया को करने में ये एप 30 सेंकेंड का समय लेगा। आपको बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 12,822 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख के पार हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अबतक 17,367 लोगों की मौत हो चुकी है।