News Room Post

Mahayuti Meeting Cancelled : महायुति की आज शाम होने वाली बैठक रद, जानिए अब कहां फंसा पेंच?

नई दिल्ली। मुंबई में महायुति गठबंधन की आज शाम होने वाली बैठक को अचानक रद्द कर दिया गया है। वहीं एकनाथ शिंदे सातारा स्थित अपने गांव चले गए हैं। इससे पहले गुरुवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की बैठक हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में फडणवीस को सीएम बनाने के पर सबकी सहमति बन गई है। मगर अब अचानक हुए इस नए घटनाक्रम ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि बैठक रद्द करने को लेकर कुछ जानकारी भी सामने आ रही है।

सूत्रों के अनुसार महायुति में शामिल दलों के बीच सीएम फेस को लेकर तो एकराय बन चुकी है लेकिन अब मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है। ऐसा समझा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से समझौता करने के बाद अब अपनी पार्टी के पास गृहमंत्रालय समेत मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण विभाग चाहते हैं। यही कारण है कि फिलहाल महायुति गठबंधन के साथ-साथ शिवसेना विधायकों की बैठक को भी रद्द कर दिया गया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को यह बैठक हो सकती है।

वहीं, मीडिया में कुछ खबरें ऐसी भी चल रही हैं जिसमें इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि महायुति के नेताओं को एक बार फिर दिल्ली बुलाया जा सकता है और अमित शाह के साथ एक और मीटिंग हो सकती है जिसमें मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे पर भी फैसला ले लिया जाएगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के 6 दिन बाद भी अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। इससे पहले कल शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणा की थी कि उनको बीजेपी का सीएम मंजूर है, जो भी फैसला पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह लेंगे वो सर्वमान्य होगा।

 

Exit mobile version