newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra: BJP पार्षद द्वारा मीट की दुकान बंद कराए जाने की मांग पर महुआ मोइत्रा के तेवर गर्म, कहा- ‘जब मेरा मन, मैं मीट खा सकती हूं’,  

Mahua Moitra: कोई शक नहीं है कि उन्होंने उक्त ट्वीट बीजेपी पार्षद के पत्र के जवाब में किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उक्त मामले में ट्वीट कर कहा कि, रमजान के दौरान हम सूर्यअस्त से लेकर सूर्यउदय तक हम कुछ भी नहीं खाते हैं। अगर हम गैर-मुस्लिम को पर्यटक स्थलों पर खान से रोक दे तो उचित रहेगा। खासतौर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में।

नई दिल्ली। अगर आप अल-सुबह अखबारों, शाम को न्यूज चैनलों और सफर के दौरान सोशल मीडिया पर तैरती खबरों पर निगाहबानी करने की शगल रखते हैं, तब तो आपको ये पता ही होगा कि बीते दिनों में दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पार्षद मुकेश सुर्यान ने केजरीवाल सरकार को पत्र लिखकर नवरात्र के मौके पर मीट की दुकान को बंद कराने की मांग की थी। पत्र में कई बिंदुओं का जिक्र कर मीट की दुकानों को नवरात्र के मौके पर बंद काराने की मांग की गई थी, लेकिन अब इस पर राजनीति होना शुरू हो गई है। कुछ लोग पार्षद के इस कदम का विरोध कर रहे हैं, तो कुछ समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं दक्षिण दिल्ली में रहती हूं और भारत का संविधान मुझे इजाजत देता है कि मेरा जब मन करे मैं मीट खाऊं। ठीक उसी प्रकार से दुकानदारों को भी किसी भी समय पर मीट की दुकानों को खोलने की इजाजत है।

कोई शक नहीं है कि उन्होंने उक्त ट्वीट बीजेपी पार्षद के पत्र के जवाब में किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उक्त मामले में ट्वीट कर कहा कि, रमजान के दौरान हम सूर्यअस्त से लेकर सूर्यउदय तक हम कुछ भी नहीं खाते हैं। अगर हम गैर-मुस्लिम को पर्यटक स्थलों पर खान से रोक दे तो उचित रहेगा। खासतौर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में।

tmc mp mahua moitra statement on jain boys in parliament community demanded apology - India Hindi News - जैन लड़के घर में छिप कर कबाब खाते हैं, महुआ मोइत्रा के बयान से

अगर दक्षिण दिल्ली की बहुसंख्यकों को ध्यान में रखते हुए उक्त फैसला उठाया गया है, तो फिर मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर के लिए भी सही रहेगा। अब इन दोनों ही राजनेताओं के उक्त ट्वीट पर अलग-अलग तरह से लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

बता दें कि मीट की दुकान बंद कराने के बाद बीजेपी पार्षद ने केजरीवाल सरकार से अब नवरात्रि के मौके पर शराब की राजधानी दिल्ली से शराब की दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया है। ध्यान रहे कि अभी इस पूरे मसले को लेकर राजनीति का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारतीय राजनीति के कई नेता बीजेपी पार्षद के उक्त पत्र का विरोध कर रहे हैं , तो कुछ समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहनै है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।