newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Old Video Of Devendra Fadnavis Trending On Social Media : मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा…सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा देवेंद्र फडणवीस का पुराना वीडियो

Old Video Of Devendra Fadnavis Trending On Social Media : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बहुमत के 145 सीटों के आंकड़े में से बीजेपी अभी तक 124 सीटों पर जबर्दस्त बढ़त बनाए हुए है। जबकि महायुति में शामिल बीजेपी के सहयोगी दल एकनाथ शिंदे की शिवसेना 55 और अजित पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे है।

नई दिल्ली। मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूँ, लौटकर वापस आऊँगा…बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद सीएम पद से इस्तीफा देते हुए विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही थी। फडणवीस उस समय महाराष्ट्र के सीएम थे। अब जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन बहुमत के साथ एक बार सत्ता में वापसी करता दिख रहा है तो 5 साल बाद देवेंद्र फडणवीस का वह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बहुमत के 145 सीटों के आंकड़े में से बीजेपी अभी तक 124 सीटों पर जबर्दस्त बढ़त बनाए हुए है। जबकि महायुति में शामिल बीजेपी के सहयोगी दल एकनाथ शिंदे की शिवसेना 55 और अजित पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे है। बीजेपी की इस बंपर बढ़त के बाद सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस के वीडियो पुराने वीडियो को बीजेपी समर्थक धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। दरअसल 2019 विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था लेकिन सरकार गठन से पहले ही मतभेद के चलते गठबंधन भंग हो गया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार को साथ लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन बनाया और सत्ता हासिल की। सीएम बने उद्धव ठाकरे मगर यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी। शिवसेना में फूट पड़ गई जिसके बाद बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली लेकिन सीएम एकनाथ शिंदे बने और पूर्व सीएम देवेंद फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ा। अब ऐसी संभावना है कि इस बार फिर से देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बन सकते हैं।