newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: लखनऊ के हजरतगंज में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से 2 बच्चों समेत 8 से ज्यादा लोगों की मौत

UP: मिली जानकारी के मुताबिक, लोग दिलकुशा के आर्मी इलाके में क्‍वार्टर्स के निर्माण कार्य के लिए लखनऊ आए थे। क्‍वार्टर्स के निर्माण कार्य को दो महीने पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन मजदूर दिलकूुशा के इस इलाके में अवैध तरीके से रह रहे थे। हादसे में मजदूरों की मौत हुई है। इन मृतकों में तीन बच्‍चे भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। लखनऊ में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया है। यहां दीवार गिरने से हुए हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, लोग दिलकुशा के आर्मी इलाके में क्‍वार्टर्स के निर्माण कार्य के लिए लखनऊ आए थे। क्‍वार्टर्स के निर्माण कार्य को दो महीने पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन मजदूर दिलकूुशा के इस इलाके में अवैध तरीके से रह रहे थे। हादसे में मजदूरों की मौत हुई है। इन मृतकों में तीन बच्‍चे भी शामिल हैं।

लखनऊ के हजरतगंज.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे  पर दुख जताया है। सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारीजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा सीएम ने सभी घायलों के मुफ्त इलाज का आदेश भी दिया है।

बताया जा रहा है कि मौके पर से 9 शव निकाले जा चुके हैं। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मामले पर लखनऊ के डीएम  का कहना है कि सीएम के निर्देश पर घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। गुरुवार से लखनऊ में तेज बारिश हो रही है तभी रात में ये दीवार गिरने से हादसा हुआ। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही र्मी के राहत दल ने मौके से शव निकाले और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।