newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वायुसेना करना चाहती थी कोरोना योद्धाओं का सम्मान लेकिन ममता दीदी ने देखिये क्या किया!

कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए भारतीय वायुसेना ने कोलकाता के अस्पतालों के ऊपर भी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की योजना बनाई थी। लेकिन वहाँ ममता बनर्जी की सरकार तो अलग ही राग अलाप रही है।

नई दिल्ली। तीनों भारतीय सेनाएं इस वक्त कोरोनायोद्धाओं को सम्मान दे रही हैं। कोरोनायोद्धाओं के सम्मान में अस्पतालों के ऊपर वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा की जा रही है। भारतीय वायुसेना ने कोरोनायोद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के इस अनोखे और खूबसूरत तरीके को चुना है।

इन कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए भारतीय वायुसेना ने कोलकाता के अस्पतालों के ऊपर भी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की योजना बनाई थी। लेकिन वहाँ ममता बनर्जी की सरकार तो अलग ही राग अलाप रही है। इस नेक काम में भी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की इजाजत नहीं मिलने के कारण ये संभव नहीं हो पाया। लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब ममता सरकार ने किसी अच्छे काम में रोक लगाई हो।

 

इससे पहले भी केंद्र की ‘ टीम11 ‘ जो कि कोरोनाकाल में आंकड़े जुटाने और लोगों की मदद के लिए गठित की गई थीं उसके लिए भी ममता बनर्जी ने केंद्र से नोकझोंक की थी। बेशक ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में देश की सेनाओं को कोरोनायोद्धाओं का सम्मान करने की इजाजत नहीं दी, मगर बाकी देश भर में योजनाबद्ध तरीके से यह सलामी दी गई।

पूरे देश में 23 स्थानों पर वायुसेना ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को धन्यवाद देते हुए पुष्पवर्षा की।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने अपने अंदाज़ में कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है, उन्हें धन्यवाद दिया है। भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मेडिकल कर्मचारियों, पुलिस, सफाईकर्मियों और नागरिकों को कोरोना वायरस आपदा के बीच देशहित में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।

वायुसेना ने फूल बरसाए और फ्लाईपास्ट के जरिए धन्यवाद ज्ञापन किया। श्रीनगर के डल झील के ऊपर से उड़ान भर के भी धन्यवाद दिया गया।

दिल्ली एनसीआर के ऊपर से भी आज ( रविवार ) को एरियल सैल्यूट देने की योजना बनाई गई है, जो सुबह 10:30 में ही होना था लेकिन मौसम के कारण इसमें थोड़ी देरी की गई।

चंडीगढ़ के सुखना झील के ऊपर से दो हरक्यूलस स्पेशल ऑपरेशन्स ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने सलामी दी। पंचकूला में सरकारी अपस्ताल के सामने भारतीय सेना के बैंड ने सलामी दी। गोवा के पणजी स्थित मेडिकल कॉलेज में नौसेना के हेलिकॉप्टर ने सलामी दी।

भारतोय सेना के एयरक्राफ्ट्स ने दिल्ली राजपथ के ऊपर से भी सलामी दी। वहाँ नेशनल वॉर मेमोरियल के ऊपर भी फूलों की वर्षा की गई। मुंबई में भी इसी तरह का भव्य नजारा देखने को मिला। वहाँ मैरीन ड्राइव के ऊपर से उड़ान भरी गई।

दिल्ली एनसीआर के अलावा मुंबई, जयपुर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, पटना, लखनऊ और श्रीनगर में भी भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए फ्लाईपास्ट किया। सीडीएस विपिन रावत ने दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर पूरी क्रिया के अनुसार वीरगति को प्राप्त जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि देश के हर कोने में कोरोनायोद्धा सिर्फ अपनी परवाह न करके देश की सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर लोग गांव गांव में भी छतों से फूल वर्षा कर कोरोनायोद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं।