कोरोना काल में भी अकड़ दिखा रहीं ममता दीदी, गृह मंत्रालय का आरोप नहीं किया सहयोग

गृह मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों (ICMTs) के साथ पश्चिम बंगाल में प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है।

Avatar Written by: April 21, 2020 9:05 pm

कोलकाता। केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसकी वजह से अब पश्चिम बंगाल की सियासत लगातार गर्माती जा रही है। अब कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और बंगाल सरकार में ठनती नजर आ रही है। गृह मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों (ICMTs) के साथ पश्चिम बंगाल में प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है। टीम को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

इस मामले पर बात करते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को एक लेटर लिख कर कहा कि मंत्रालय के ध्यान में इस बात को लाया गया है कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी में केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन की ओर से जरूरी सहयोग नहीं मिला। केंद्रीय सरकार की इस टीम 11 को क्षेत्रों का दौरा करने, स्वास्थ्यकर्मियों से मिलने और जमीनी स्तर को जानने से रोका गया।

अजय भल्ला के द्वारा लिखे गए इस पत्र में कहा गया कि यह केंद्र सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 का उल्लंघन है और साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करने जैसा है।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई ICMT की टीमों का पश्चिम बंगाल में विरोध किया गया था जिसके लिए ममता बनर्जी सरकार की खूब आलोचना हुई थी।