पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामियों से लेकर केंद्र सरकार के विकास के काम तक अमित शाह के उद्बोधन में था सबकुछ…

इसके साथ ही इस रैली के माध्यम से अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की तरफ भी सबका ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही ‘पश्चिम बंगाल जन-संवाद’ वर्चुअल रैली में अमित शाह तृणमूल सरकार की नाकामियों पर भी जमकर बरसे।

Avatar Written by: June 9, 2020 8:50 pm
Amit Shah WB Jan Samwad

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ‘पश्चिम बंगाल जन-संवाद’ अभियान के तहत वर्चुअल रैली के माध्यम से पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के विकास के लिए उठाये गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया।

Amit Shah

इसके साथ ही इस रैली के माध्यम से अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की तरफ भी सबका ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही ‘पश्चिम बंगाल जन-संवाद’ वर्चुअल रैली में अमित शाह तृणमूल सरकार की नाकामियों पर भी जमकर बरसे।

मोदी सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के विकास के लिए उठाए गए क़दमों की तरफ भी दिलाया ध्यान

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए कटिबद्ध हैं लेकिन तृणमूल सरकार केंद्र की गरीब कल्याण की बड़ी योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं होने देती।

आंकड़े गवाह हैं कि मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल को विकास के लिए पहले की सरकारों की तुलना में कहीं अधिक सहायता दी है।


सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय 13वें वित्त आयोग में पश्चिम बंगाल को केंद्रीय सहायता के तौर पर महज 1,32,783 करोड़ रुपये दिए गए जबकि 14वे वित्त आयोग में मोदी सरकार के समय ढाई गुना से भी अधिक 4,48,214 करोड़ रुपये दिए।

कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और पीडीएस के तहत राशन के लिए कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल को लगभग 11,000 करोड़ रुपये की मदद की गई है। वह भी तब, जब तृणमूल सरकार के उदासीन रवैये की वजह से किसान सम्मान निधि का पैसा राज्य के किसानों को नहीं मिल पाया है।

पश्चिम बंगाल की जनता की भलाई में लगने के बजाय केंद्र सरकार द्वारा दिया गया पैसा तृणमूल कांग्रेस के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

Amit Shah WB Jan Samwad

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर दुर्गा पूजा को UNESCO World Heritage tag देने के लिए सिफारिश की है।

हमारी सरकार ने कोलकाता के पांच प्रमुख धरोहर भवन-ओल्ड करेंसी बिल्डिंग, बेलवेडियर हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के जिर्णोद्धार कर कार्य पूरा किया है। हमारी सरकार ने ईश्वरचन्द्र विद्यासागर की 200वीं और राजाराम मोहन राय की 250वीं वर्षगाँठ को मिलकर मनाने का प्रयत्न कर रही है।

सागरमाला के तहत पश्चिम बंगाल में 41 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। राज्य में में ढाई हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। 10 हजार करोड़ रुपये की लगत से 2/4/6 लेन की सुविधा वाले 764 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

वर्ष 2020-21 में पश्चिम बंगाल में जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए राज्य के अंश के साथ लगभग 5,515 करोड़ रुपये की राशि मोदी सरकार देगी।

पश्चिम बंगाल की जनता ने तृणमूल और कम्युनिस्ट, दोनों पार्टियों को आजमाया। आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये। भाजपा के पांच साल के कार्यकाल के बाद राज्य में न तो टोलबाजी होगी, न भ्रष्टाचार होगा और न ही तुष्टिकरण, हिंसा और परिवारवाद की राजनीति होगी।

राज्य में भाजपा सरकार आने पर घुसपैठ पर लगाम लगेगी, बेरोजगारी दूर होगी, आतंकी गतिविधियाँ समाप्त होगी और बम की फैक्ट्री वाले तो भाजपा की जीत की घोषणा होते ही भागने पर मजबूर हो जायेंगे।

इस तरह मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आकृष्ट कराया सबका ध्यान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत छः वर्ष हर तरीके से हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने, देश की समस्याओं के समाधान, दुनिया में भारतवर्ष को सम्मान दिलाने और देश के 60 करोड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के रूप में जाना जाएगा।


हम सभी 130 करोड़ देशवासी यह संकल्प लें कि हम स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करेंगे, स्थानीय उत्पादों का उपयोग करेंगे और लोकल के लिए वोकल बनेंगे ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मविश्वास से जगमगाते आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार कर सकें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के 70 सालों से चली आ रही समस्याओं का समाधान किया है चाहे वह धारा 370 का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक का खात्मा हो, जीएसटी हो, राम मंदिर का विषय हो या नागरिकता संशोधन कानून का क्रियान्वयन हो।


कोरोना महामारी के संक्रमण के समय देश के गरीबों और किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के बड़े पैकेज का एलान किया। अब तक 52 करोड़ लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लगभग 53 हजार करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई जा चुकी है।

आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को जमीन पर उतारने और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जीडीपी के लगभग 10% के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है जो भारत में उद्यमिता को राहत तो देगी ही, साथ ही नई संभावनाओं के राह भी खोलेगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरो कर देश को ‘एक राष्ट्र, एक जन, एक मन’ के रूप में कोरोना के खिलाफ तैयार किया है।

हम ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड’ की योजना लेकर आये है ताकि देश में किसी भी कोने में रह रहे भारतवासी अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकें।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया और इसके तहत जल जीवन मिशन के माध्यम से देश के 25 करोड़ लोगों को पाइप से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई जिस पर काम प्रगति पर है।

विगत एक वर्ष में हमारे घोषणापत्र में किये गए वादे के अनुरूप उन सभी वादों को पूरा करते हुए किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन की योजना शुरू की गई है। व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।

‘पश्चिम बंगाल जन-संवाद’ वर्चुअल रैली में तृणमूल सरकार की नाकामियों पर किया करारा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ‘सोनार बांग्ला’ के स्वप्न को साकार करने के लिए कटिबद्ध है। पश्चिम बंगाल का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।


हमने प्रवासी मजदूरों के लिए जो विशेष ट्रेनें चलाई, उसे हमने श्रमिक स्पेशल ट्रेन कहा लेकिन ममता दीदी ने अपने ही राज्य के मजदूरों का अपमान करते हुए इन ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस की संज्ञा दी। ममता बनर्जी की ‘कोरोना एक्सप्रेस’ टीएमसी के लिए पश्चिम बंगाल से बाहर जाने का ‘एक्जिट एक्सप्रेस’ बनेगी।


हम हर कदम पर पश्चिम बंगाल की मदद कर रहे हैं लेकिन ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा वाले आकर संभाल लें, हम और नहीं कर सकते। मैं ममता दीदी को कहना चाहता हूँ कि पश्चिम बंगाल में चुनाव हो जाने दीजिये, राज्य की जनता आपकी ये इच्छा भी जल्द ही पूरी कर देगी।

पश्चिम बंगाल में ममता दीदी का गवर्नेंस फ़ॉर्मूला 4 ‘S’ सत्ता, स्वार्थ, सिंडिकेट और संपत्ति पर टिकी हुई है। हिंसा को हथियार बना कर पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, हिंसा और परिवारवाद की राजनीति ने राज्य की प्रगति को अवरुद्ध कर के रख दिया है, राज्य को गरीबी के दलदल में धकेल दिया है।


हम केवल बंगाल में आंदोलन या दल के विस्तार के लिए नहीं हैं बल्कि सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए मैदान में हैं। जन-संपर्क और जन-संवाद हमारी कार्य संस्कृति का हिस्सा रहा है और समय-समय पर जनता को अपने कार्यों का हिसाब देने की रही है।


आयुष्मान भारत योजना से देश के लगभग एक करोड़ लोग अब तक लाभ उठा चुके हैं लेकिन पश्चिम बंगाल इस लाभ से अछूता है क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता के डर से ममता दीदी इस योजना को लागू ही नहीं होने देंती।

ममता दीदी की सरकार ने आज तक राज्य के किसानों की कोई सूची केंद्र सरकार को नहीं भेजी है जिसके कारण राज्य के किसानों को किसान सम्मान निधि का कोई फायदा नहीं मिल पाया है। ममता दीदी, आप किसानों की सूची भेजिए, हम तुरंत ही किसानों के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेंगे।


ममता दीदी, हम तो अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के कार्यों का हिसाब पश्चिम बंगाल की जनता को दे रहे हैं, आप भी प्रेस कांफ्रेंस करके जनता को अपने 10 वर्षों के काले कारनामों का हिसाब दीजिये।

ममता दीदी, आप बताएं कि मतुआ, नामशूद्र और बांग्लादेश से आये शरणार्थियों ने आपका क्या बिगाड़ा है जो आप CAA का इतना विरोध कर रही हैं? आपको पश्चिम बंगाल की जनता को इस विरोध का कारण बताना चाहिए।


ममता दीदी, आप नागरिकता संशोधन कानून का विरोध तो कर रही हैं लेकिन देख लेना, चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली है।

पश्चिम बंगाल में विपक्ष को न तो रैलियाँ करने दी जा रही हैं, न ही जन-संपर्क करने दिया जा रहा है और न ही जनता द्वारा चुने गए हमारे जन-प्रतिनिधियों को कोरोना काल में जनता तक मदद पहुंचाने दी जा रही है।

ममता दीदी, आपने हमारा सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल जाना रोक दिया, हवाई मार्ग को अवरुद्ध किया लेकिन अब आप क्या करोगे, अब तो हम तकनीक के माध्यम से राज्य की जनता तक पहुँच रहे हैं। हम किसी भी स्थिति में पश्चिम बंगाल की महान जनता को अकेला नहीं छोड़ सकते।

ममता दीदी की तानाशाही के खिलाफ खड़े होने की वजह से हमारे सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है। उनका बलिदान कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूँ कि आप जितना भी हिंसा का कीचड़ उछलोगी, कमल और खिल कर बाहर आयेगा।


पत्रकारों पर फर्जी एफआईआर की जा रही है, उन्हें नौकरी से निकालने का दबाव बनाया जा रहा है। राज्य पुलिस और होमगार्ड को दीदी अपनी पार्टी और कैडर के रूप में इस्तेमाल कर रही है। तृणमूल सरकार में भ्रष्टाचार की कई कहानियां सुर्खियाँ बनी है।

कोरोना काल और अम्फान से हुए नुकसान में भी तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रही। राज्य की तुष्टिकरण की नीति और कमजोर कानून व्यवस्था के कारण हुगली टेलिनीपाड़ा, मालदा हरिश्चन्द्रपुर आदि जगहों पर दंगे हुए और हिंदुओं को निशाना बनाया गया। पश्चिम बंगाल की जनता इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

हमें पश्चिम बंगाल की इस स्थिति को बदलना होगा ताकि पश्चिम बंगाल के खोये हुए गौरव को पुनः प्रतिष्ठापित किया जा सके। पश्चिम बंगाल की जनता ने लेफ्ट और तृणमूल, दोनों को भरपूर मौके दिए। आप एक मौक़ा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को दीजिये, हम सोनार बांग्ला के स्वप्न को साकार करेंगे।