रोहतांग में बन रहे अटल टनल को खोलने की तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुल्लू जिले के मनाली (Manali) स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड सुरंग बनकर तैयार हो गई है। अटल टनल, रोहतांग के उद्घाटन से पहले इसे अंतिम रूप देने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

Avatar Written by: September 12, 2020 5:41 pm
Atal Tunnel

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुल्लू जिले के मनाली (Manali) स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड सुरंग बनकर तैयार हो गई है। अटल टनल, रोहतांग के उद्घाटन से पहले इसे अंतिम रूप देने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। यह सुरंग रणनीतिक रूप से बेहद अहम है, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसी महीने के अंत में करने वाले हैं। इन टनल के निर्माण में करीब साढ़े तीन से चार हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 10 हजार फीट पर स्थित इस टनल को बनाने में करीब दस साल का वक्त लगा है।

Atal Tunnel

बता दें कि अटल सुरंग (Atal Tunnel) की आधारशिला साल 2003 में रखी गई थी। इस टनल से अब लद्दाख 12 महीने देश के दूसरे हिस्सों से जुड़ा रहेगा। सुरंग के उद्घाटन के संबंध में कुल्लू की उपायुक्त ऋचा वर्मा, लाहुल स्पीति के उपायुक्त केके सरोज व सीमा सड़क संगठन (BRO) के चीफ इंजीनियर केपी पुरषोथमन ने गुरुवार को बैठक भी की है।

Atal Tunnel

यहां जानिए अटल सुरंग की खासियत के बारे में –

यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है।

लद्दाख के लेह के बीच समुद्र तल से तीन हजार मीटर ऊपर बनी है अटल सुरंग।

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी द्वारा 3 जून 2000 को की गई थी परियोजना की घोषणा।

सीमा सड़क संगठन (BRO) को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

मनाली और लेह के बीच की 464 किमी की दूरी में 47 किमी कम हो जाएगी।

इस सुरंग की वजह से यात्रा में दो से ढाई घंटे के समय की बचत होगी।

लाहौल को मिलेगी 12 महीने कनेक्‍ट‍िविटी।

3,200 करोड़ रुपए के लागत से हुई है तैयार।

करीब 8.8 किलोमीटर लंबी है, 10 मीटर चौड़ी है।

इस टनल से  80 किमी प्रतिघंटे की गति से गुजर सकते हैं रोजाना 5000 वाहन।

Latest