newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में सभी स्कूलें 31 जुलाई तक रहेंगी बंद, ऑनलाइन क्लासेस जारी

कोरोना महामारी के चलते उपजे हालात में दिल्ली सरकार की तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते उपजे हालात में दिल्ली सरकार की तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की है।

Manish Sisodia

कोरोनावायरस के तेज फैलते संक्रमण की वजह से दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी। इनमें सरकारी, प्राइवेट, ऐडेड, एनडीएमसी सभी स्कूल शामिल हैं।

Delhi Aap School

बता दें कि हाल ही में मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने स्कूलों की नई भूमिका पर विचार करने का निवेदन किया था।

Delhi Deputy CM Manish Sisodia

उपमुख्यमंत्री ने आज लॉकडाउन के दौरान शिक्षा जारी रखने संबंधित सुझावों पर विचार के लिए बैठक की, जिसमें 31 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने पर सहमति बनी। इस बैठक में दिल्ली के सरकारी और निजी विद्यालयों के कुल 829 शिक्षकों 61 स्कूल हेड, 920 छात्रों और 829 अभिभावकों से मिले सुझावों और स्कूल स्तर पर 23262 शिक्षकों और 98423 अभिभावकों के सुझावों पर बनाई गई जिलेवार रिपोर्ट पर विचार करने के बाद यह फैसला किया गया।

delhi school

इस रिपोर्ट को शिक्षा निदेशालय के उपशिक्षा अधिकारियों ने शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक की उपस्थित में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने पेश किया। उल्लेखनीय है कि संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं।

Deputy CM Manisha Sisodia

देश में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें दिल्ली से ही 73 हजार से अधिक संक्रमित हैं। जिसमें 44 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 हजार से अधिक प्रदेश में ऐक्टिव केस हैं। मरने वालों की संख्या 2400 से अधिक है।