newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से की ‘मन की बात’, बोले- सपनों से बड़े संकल्प

Mann Ki Baat LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक संक्षिप्त पुस्तिका साझा की

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। बता दें कि आज मन की बात का ये 87वां संस्करण था। मन की बात कार्यक्रम रविवार को हर महीने के अंत में प्रसारित किया जाता है। कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देशवासियों से अपने मन की बात करते हैं। इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण, नवरात्रि, गुजरात के माधवपुर मेला समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें-

पीएम मोदी ने कहा, हम 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाएंगे। आज पूरे विश्व में हेल्थ को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वो योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। पिछले ही सप्ताह कतर में एक योग कार्यक्रम में 114 देशों के नागरिकों ने हिस्सा लेकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

पीएम मोदी ने कहा कि, 126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की फिटनेस आज देश में चर्चा का विषय है मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से 4 गुना कम आयु से ज्यादा फिट हैं। बाबा शिवानंद का जीवन हम सभी को प्रेरित करता है। मैं उनकी दीर्घ आयु की कामना करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि, हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरूर देखा होगा। 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा पलक झपकते ही वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर प्रणाम किया।

पीएम ने कहा कि भारत ने 400 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल किया। पीएम ने कहा कि एक समय में भारत से एक्सपोर्ट का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुँच गया है

पीएम मोदी ने कहा, जब संकल्पों के लिये दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प, सिद्ध भी होते हैं, और आप देखिये, किसी व्यक्ति के जीवन में भी तो ऐसा ही होता है।