newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मनोज तिवारी अयोध्या ना पहुंच पाने पर हुए भावुक, कहा- मैं दुखी हूं…..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। वहीं, अयोध्या को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इसी बीच भूमि पूजन को लेकर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। वहीं, अयोध्या को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। भूमि पूजन को लेकर अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश खुशी का माहौल है।

Ram Janmbhumi pujan

सभी लोग अपने-अपने घरों में टीवी पर लाइव प्रसारण देख रहे हैं। इसी बीच भूमि पूजन को लेकर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है।

Manoj tiwari PC

उन्होंने कहा है कि मैं दुखी हूं कि भूमि पूजन कार्यक्रम में वहां पर मौजूद नहीं हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी भी बहुत है, क्योंकि 29 साल पहले किसी ने मोदी जी से पूछा था कि आप दोबारा अयोध्या कब आएंगे। इसके बाद मोदी जी ने कहा था कि जब मंदिर बनेगा तब आऊंगा। मनोज तिवारी ने कहा कि आखिर खुशी का वह दिन आ ही गया। आज पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए अयोधया में भूमि पूजन करेंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि आज उनके पास बात करने के लिए शब्द नहीं हैं। वे आज केवल राम के भजन ही गाएंगे।

manoj tiwari

 

आपको बता दें कि राम मंदिर आंदोलन के बड़े नेताओं लालकृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्‍याण सिंह सरीखे नेता समारोह के दौरान कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद नहीं रहेंगे।