अमित शाह ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले, अब NCR में भी दिल्ली के दाम पर होगा कोरोना टेस्ट

पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कमान अपने हाथ में ले ली है। आज गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और एनसीआर जिलों के डीएम, डीसी के साथ बैठक की। इस बैठक में गृहमंत्री ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में एनसीआर बतौर एक यूनिट होकर लड़ेगा न कि अलग-अलग जिले या अलग अलग राज्य के रूप में।

Avatar Written by: June 18, 2020 7:07 pm
Amit Shah and Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कमान अपने हाथ में ले ली है। आज गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और एनसीआर जिलों के डीएम, डीसी के साथ बैठक की। इस बैठक में गृहमंत्री ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में एनसीआर बतौर एक यूनिट होकर लड़ेगा न कि अलग-अलग जिले या अलग अलग राज्य के रूप में।

Amit Shah and Arvind Kejriwal

इस बैठक में कई और बड़े फैसले भी किए गए। इसमें सबसे बड़ा फैसला एनसीआर में कोरोना टेस्टिंग को लेकर था। अब एनसीआर में आधी कीमत पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। दिल्ली एनसीआर के सभी जिलों में कोरोना वायरस का टेस्ट 2400 रुपए में होगा। अभी तक यह टेस्ट 4500 रुपए में होता था।

corona test

बैठक में फैसला किया गया कि जल्द ही एनसीआर के जिलों में भी कोरोना वायरस आरटीपीसीआर टेस्टिंग अस्पतालों में 2400 रुपए किए जाएंगे। इसके साथ ही फैसला किया गया कि एनसीआर के जिलों में जल्द ही एंटीजेंट पद्वति के जरिए भी कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत होगी। इस प्रक्रिया में टेस्ट रिजल्ट आधे घंटे में आता है। इसके अलावा उन्होंने बैठक में सभी राज्यों को यह निर्देश दिया कि एनसीआर में आवाजाही के लिए नियम इतने सख्त ना बनाएं। यह सुनिश्चित करें कि लोगों की 1 जिले से दूसरे जिले में आसानी से आवाजाही हो। जल्द ही गृहमंत्री उत्तर प्रदेश के सीएम और हरियाणा के सीएम के साथ बैठक करेंगे।

केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में दिल्ली एवं एनसीआर जिलों में लोगों के आवागमन पर भी चर्चा की गई। गृह मंत्री ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव, एनसीआर जिलों, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।