शुभेंदु अधिकारी समेत कई MLA हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने TMC को उखाड़ने का लिया प्रण

अमित शाह (Amit Shah) दो दिन के बंगाल (West Bengal) दौरे पर है। पिछले कुछ दिनों में ही ये अमित शाह का दूसरा बंगाल दौरा है। अमित शाह का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सूबे में राजनीतिक उठापटक मची हुई है।

Avatar Written by: December 19, 2020 11:56 am
Amit Shah

नई दिल्ली। अगले साल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता अमित शाह के आने से पहले पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। इनकी भाजपा में एंट्री होने की संभावना है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार देर रात कोलकाता (Kolkata) पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद रहे। बता दें कि अमित शाह का ये दौरा दो दिन का होगा। पिछले कुछ दिनों में ही ये अमित शाह का दूसरा बंगाल दौरा होगा। अमित शाह का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सूबे में राजनीतिक उठापटक मची हुई है।

amit shah west bengal

अपड़ेट-

अमित शाह ने अपने भाषण के अंत में लोगों से जय श्रीराम के नारे लगवाए और अमित शाह सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण करवाया। अमित शाह ने कहा कि आपने बंगाल के 3 दशक कांग्रेस को दिए, 27 साल कम्यूनिस्टों को दिए, 10 साल ममता दीदी को दिया, अब आप 5 साल भाजपा को दीजिए, हम आपके लिए शोनार बांग्ला बनाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता। मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। हमारे दिलीप घोष की आध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें। लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया।

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शुभेंदु भाई में नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, CPM सब पार्टी से अच्छे लोग आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं। दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है। दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था?

शुभेंदु अधिकारी गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के काॅलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

अमित शाह पश्चिम मिदनापुर के बेलीजुरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने किसान सनातन के घर दोपहर का भोजन किया। उनके साथ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष भी मौजूद थे। जिसके बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के देवी महामाया मंदिर में पूजा की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी मिदनापुर में खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें सम्मानित किया।

इस दौरान अमित शाद ने कहा, ”यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि वह खुशी से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देने के लिए फांसी पर चढ़ गए।”

मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा करेंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर पहुंच गए हैं। जहां वो सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा करेंगे। मंदिर के पुरोहित हिमाद्री चटर्जी ने बताया, “सारी तैयारियां कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया गया है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं।”

स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में पश्चिम बंगाल के नायक स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है।यहां पर अमित शाह ने पत्रकारों को विक्ट्री साइन दिखाया है।

रामकृष्ण मिशन पहुंचे अमित शाह

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद अमित शाह रामकृष्ण मिशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की।