newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naxals Killed In Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में फिर मारे गए 16 नक्सली, सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Naxals Killed In Chattisgarh: इससे पहले इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने दंतेवाड़ा और कई अन्य इलाकों में ऑपरेशन चलाते हुए 78 नक्सलियों को मारने में सफलता हासिल की थी। मारे गए नक्सलियों में कई पर लाखों और करोड़ से ज्यादा का इनाम था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एलान कर रखा है कि मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सलियों की सफाया किया जाएगा। इसके तहत सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को ढेर कर रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों पर कहर ढाया है। जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 2 जवानों के घायल होने की खबर है। इससे पहले इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने दंतेवाड़ा और कई अन्य इलाकों में ऑपरेशन चलाते हुए 78 नक्सलियों को मारने में सफलता हासिल की थी। मारे गए नक्सलियों में कई पर लाखों और करोड़ से ज्यादा का इनाम था। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि ताजा मारे गए नक्सलियों में कितनों पर बड़ा इनाम था।

मीडिया के मुताबिक सुकमा के एसपी केजी चव्हाण ने बताया है कि सुकमा जिले में नक्सलियों के होने की खबर पर सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और डीआरजी के जवान भेजे गए थे। इन जवानों ने पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर नक्सलियों को जंगल में घेर लिया। चुनौती देने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी पलटवार किया और दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग में 16 नक्सली मारे गए। जानकारी के अनुसार इलाके में अभी एनकाउंटर जारी है। इस ऑपरेशन में अभी और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एलान कर रखा है कि मार्च 2026 तक देश को नक्सल हिंसा से पूरी तरह मुक्ति दिलाई जाएगी। इसके तहत प्लान बनाकर नक्सलियों के ठिकानों पर सुरक्षाबल लगातार हमले कर रहे हैं। पहले ही महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में नक्सलियों को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में सफलता मिली है। अब नक्सलियों के सबसे बड़े ठिकाने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। यहां नक्सली लगातार बड़े हमले करते रहे हैं। यहां तक कि नक्सलियों ने पूर्व सीएम विद्याचरण शुक्ल समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की हत्या भी की थी।