newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moose Wala Postmortem: मूसेवाला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, शरीर पर गोलियों के इतने निशान कि….

Sidhu Musewala Case: पंजाब सरकार ने जिन वीआईपी लोगों की सुरक्षा को वापस लिया था, एक बार फिर से इन लोगों की सुरक्षा को बहाल करने का फैसला किया है। इन सब के बाद अब सिद्धू मूसेवाला के पोस्टमार्टम की एक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में कई नई बातें सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली। बीते दिनों हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश में तहलका मचा कर रख दिया था। इस कत्ल के बाद एक बार फिर से पंजाब में गैंगवार की खबरों ने सबको डरा कर रख दिया है। सिद्धू मूसेवाला की उनको गांव की तरफ जाते वक्त किसी अज्ञान हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ और दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली। गौरतलब है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला सहित 424 अन्य लोगों की पंजाब के भगवंत मान सरकार ने हत्या के एक दिन पहले ही सुरक्षा वापस ले ली थी।

Sidhu Moose Wala

इसके बाद विपक्ष सहित कई आम लोगों ने भी सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। अब पंजाब सरकार को कोर्ट ने भी उनके इस काम के लिए लताड़ लगाई है, जिसके बाद पंजाब सरकार ने जिन वीआईपी लोगों की सुरक्षा को वापस लिया था, एक बार फिर से इन लोगों की सुरक्षा को बहाल करने का फैसला किया है। इन सब के बाद अब सिद्धू मूसेवाला के पोस्टमार्टम की एक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में कई नई बातें सामने आ रही हैं।

POSTMARDAM RIPORT OF SIDDHU MOOSEWALA

 हमले के 15 मिनट बाद हो गई मृत्यु

सिद्धू मूसेवाला के पोर्टमार्टम रिपोर्ट से कई नए खुलासे हो रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल रहा है कि मूसेवाला की गोली लगने के 15 मिनट बाद ही मृत्यु हो चुकी थी और उनके शरीर पर गोली लगने के 19 घाव भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हमले के बाद सिद्धू मूसेवाला की दाई ओर की पसलियां टूट गई थी और लीवर फट गया था।

MOOSEWALA RIPORT

वहीं, दूसरी तरफ हमले के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बताया था कि जब सिद्धू मूसेवाला को उन लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला तो उस वक्त उनकी सांसे चल रही थी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को गाड़ी से निकालने में ही करीब 10 से 15 मिनट लग गए थे।