newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mathura: दिल्ली के जामिया नगर से यूपी पुलिस ने किया मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान को गिरफ्तार

Nandbaba Temple: फैजल खान(Faizal Khan) ने कहा था कि धोखे से नमाज(Namaj) नहीं पढ़ी थी। वहां कई लोग मौजूद थे, अगर नमाज धोखे से पढ़ी होती तो मौजूद लोग रोकते हमें। हमने सबके सामने नमाज पढ़ी, किसी ने मना नहीं किया।

नई दिल्ली। मथुरा के नंद बाबा मंदिर में दो युवकों के नमाज पढ़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला स्थित नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया। जिसमें दो लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी। इस मामले को लेकर नंदमहल मंदिर प्रशासन का आरोप है कि युवकों ने धोखे से मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी। मंदिर प्रशासन की शिकायत पर फैजल खान और उसके 3 अन्य साथियों के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 के तहत बरसाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान को यूपी पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इसकी शिकायत मंदिर प्रशासन ने दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया है कि,  सोशल मीडिया पर फोटो डालने से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और आस्था को गहरी ठेस पहुंची है।

mathura namaj

वहीं इस आरोप पर फैजल खान ने कहा था कि धोखे से नमाज नहीं पढ़ी थी। वहां कई लोग मौजूद थे, अगर नमाज धोखे से पढ़ी होती तो मौजूद लोग रोकते हमें। हमने सबके सामने नमाज पढ़ी, किसी ने मना नहीं किया। नमाज पढ़कर कोई साजिश नहीं की है। एफआईआर के सवाल फैसल खान ने कहा था कि ये केस राजनीतिक कारणों दर्ज हुआ है।

mathura namaj

फैजल ने कहा कि अगर कोई डांटता तो हम क्यों वहां नमाज पढ़ते। सद्भावना के लिए नमाज पढ़ी थी. कुछ गलत नहीं किया है। बता दें कि मथुरा में इस तरह का मामला इसलिए भी अहम हो जाता है कि क्योंकि यहां पर स्थित कृष्ण जन्मभूमि और उसके पास बनी मस्जिद का मामला अदालत पहुंचा है। बीते दिनों ही यहां पर कुछ संगठनों ने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की है और मथुरा जिला अदालत में याचिका लगाई है, जिसपर नवंबर में ही सुनवाई होनी है।