newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का दिया जवाब, कहा अभी सेल्फ क्वॉरेंटाइन हूं

मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब दिया है। इस जवाब में मौलाना ने कहा कि वह इस वक्त सेल्फ क्वॉरेंटाइन में है।

नई दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात की सभा के बाद देशभर में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों की माने तो कोरोनावायरस के देशभर में आए 2902 मामलों में से 1023 मामले तबलीगी जमात की सभा से जुड़े हुए है।

Maulana Saad

वहीं इसी बीच हजरत निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात की सभा जुटाने वाले आरोपी मौलाना साद का बयान आ चुका है।मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब दिया है। इस जवाब में मौलाना ने कहा कि वह इस वक्त सेल्फ क्वॉरेंटाइन में है।

Maulana Saad

सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद से कुल 26 सवाल पूछे थे और इन सभी सवालों का जवाब मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को भेज दिया है मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को जवाब देते हुए कहा कि वह अभी तक सेल्फ क्वॉरेंटाइन में है। अभी मरकज को बंद किया गया है लिहाजा जब मरकज खुलेगा तो वह क्राइम ब्रांच के सभी सवालों के जवाब देगा।

गौरतलब है कि मार्च में हजरत निजामुद्दीन में हुई मरकज की सभा में जुटी भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से फैला है इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।