मौलाना साद ने आखिर करवा ली कोरोना जांच, अब रिपोर्ट का इंतजार

तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने वकील के माध्यम से कहा था कि वह दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करना चाहता है।

Avatar Written by: April 23, 2020 12:27 pm
Maulana Saad

नई दिल्ली। तबलीगी जमात मामले का मुख्य आरोपी मौलाना साद लगातार क्राइम ब्रांच की जांच से भागता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच मौलाना साद से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद ने 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और अपनी कोरोना जांच कराई है। हालांकि अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। साद के वकील फुजेल अय्यूब ने यह जानकारी दी है।

Maulana Saad

अब सवाल ये उठ रहा है कि मौलाना साद आखिर पूछताछ के लिए पुलिस के सामने कब आएंगे? इस सवाल के जवाब में मौलाना के वकील ने कहा, ‘क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) किसी को जाने और खुद को पेश करने को नहीं कहता। पुलिस को कुछ कदम उठाने हैं, और वह क्वारंटाइन के दौरान भी उठाए जा चुके हैं

corona kit

इसके साथ ही मौलाना के वकील ने इसपर आगे जानकारी देते हुए कहा, ‘उनके बेटे की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई। उन्हें दो नोटिस मिले और उनका उन्होंने जवाब दिया। उन्हें जांच कराने को कहा गया और उन्होंने जांच करा ली है उन्होंने यह भी कहा कि मौलाना साद अथॉरिटीज के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।

Maulana Saad

एक इंटरव्यू में तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने वकील के माध्यम से कहा था कि वह दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करना चाहता है। इसके अलावा मौलाना ने यह भी कहा कि मरकज केंद्र में कोई गैर कानूनी गतिविधि नहीं हुई। गौरतलब है कि निजामुद्दीन स्थिति तबलीगी जमात मरकज में देश विदेश से हजारों लोग आए थे। इनमें से सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस टीमों ने देश के अलग अलग हिस्सों में छिपे बैठे इन लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद खोजा था।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस लगातार मौलाना साद से संपर्क बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन मौलाना साद अभी तक किसी गुप्त स्थान पर खुद को क्वॉरेंटाइन किए हुए है।