newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्राइम ब्रांच के डर से लाइन पर आया मौलाना साद, नया ऑडियो टेप जारी कर कही ये बात

अब तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है। इस नए ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तलिक बातों का जिक्र किया है।

नई दिल्ली। तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है कभी उससे जुड़े खुलासे हो रहे हैं तो कभी उसके रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मौलाना साद तबलीगी जमात सभा मामले का मुख्य आरोपी है जिसकी वजह से हजारों लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

tablighi jamaat nizamuddin markaz

अब तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है। इस नए ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तलिक बातों का जिक्र किया है। मौलाना साद ने रमज़ान में मुसलमानों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है।

इसके साथ ही तराबीह (रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील भी की। इसके अलावा मौलाना साद ने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कोरोना को खुदा के जरिये भेजी गई महामारी बताया।

गौरतलब है कि इससे पहले आज ही दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद और उसके सहयोगियों को सरकारी अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के वकीलों की उस दलील को मानने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है कि मौलाना साद अपराध शाखा की जांच में शामिल हो गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद से कहा है कि वो पहले जाकर कोरोना टेस्ट करवाए और अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को जाकर सौंप दे।

Maulana Saad

इस डॉक्टरी रिपोर्ट के आने के बाद ही पूछताछ में शामिल होने के लिए मौलाना साद को समन भेजा जाएगा। गौरतलब है इस मामले में फरार मौलाना साद के बारे में क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली है कि वह इतने दिनों से जाकिर नगर के घर में क्वॉरेंटाइन है। लेकिन मौलाना साद अब तक इतना खोया हुआ है कि उसने सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना टेस्ट तक नहीं कराया है। ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े होते हैं सवाल ये कि क्या वाकई में मौलाना साद जानबूझकर क्राइम ब्रांच की जांच से भाग रहा है। क्या मौलान साद अपनी हरकतों से बाज नहीं आना चाहता है।