newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Madrassa Survey: ‘मदरसों का सर्वे करने आई टीम का चप्पल-जूतों से करें स्वागत’, मौलाना साजिद रशीदी का भड़काऊ बयान

UP Madrassa Survey: वायरल वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी कह रहे है कि, न जितने भी मदरसे है जिनमें कुरान-हदीस की तालीम होती है वो सिर्फ ढाई परसेंट की जकात पर चलते है उनका कोई कहीं से किसी तरह का वो नहीं है..आपके जो मदरसे हैं जो लीगल एड लेते हैं सरकार से, आप कराइये उनका सर्वे, उनका आधुनिकीकरण कीजिए, उनमें दुनियाबी शिक्षा कीजिए, उनमें जो चाहे आप कीजिए..ये आपका अधिकार है लेकिन आप कहें कि साहब हम प्राइवेट मदरसों का भी करेंगे। तो मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं तो इस तरह का नोटिस जो भी लेकर आए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर मदरसे सर्वे हो रहे है। अब इस सर्वे को लेकर मौलानाओं की फौज खुलकर सामने आ रही है। सर्वे पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने भड़काऊ बयान दिया है। मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि, मदरसों में सरकारी दखल की कोई जरूरत नहीं, सर्वे टीम को चप्पल-जूतों से स्वागत करो उन्हें मारकर भगाओं। इतना ही नहीं मौलाना रशीदी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा सरकार में मुस्लमान बहुत कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं और जिस दिन वो अपने अधिकारों के लिए खड़े होंगे। सरकार खुद को बचा नहीं पाएगी। मौलाना साजिद रशीदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी कह रहे है कि, न जितने भी मदरसे है जिनमें कुरान-हदीस की तालीम होती है वो सिर्फ ढाई परसेंट की जकात पर चलते है उनका कोई कहीं से किसी तरह का वो नहीं है..आपके जो मदरसे हैं जो लीगल एड लेते हैं सरकार से, आप कराइये उनका सर्वे, उनका आधुनिकीकरण कीजिए, उनमें दुनियाबी शिक्षा कीजिए, उनमें जो चाहे आप कीजिए..ये आपका अधिकार है लेकिन आप कहें कि साहब हम प्राइवेट मदरसों का भी करेंगे। तो मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं तो इस तरह का नोटिस जो भी लेकर आए। उसे 2009 का वो कानून दिखाइये और चप्प-जूतों से उनका स्वागत कीजिए। आगे साजिद रशीदी ने कहा कि अभी मैं ये बात बहुत संभलकर कह रहा हूं कि मुसलमान बहुत बर्दाश्त कर रहा है। मुसलमानों जिस दिन अपने अधिकारों के लिए उठ खड़ा होगा। संविधानिक रूप से.. फिर से सरकार आपने आप को बचा नहीं पाएगी।

बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश में मदरसों की स्थिति में सुधार और उनके आधुनिकीकरण की मंशा से निजी मदरसों को सर्वे करने जा रही है। सर्वे के लिए सूबे में 10 टीमें भी बनाई जा रही हैं। ये सर्वे टीमें इस बात का पता लगाएंगी कि मदरसे मान्यता प्राप्त हैं या फिर नहीं।