Bharat Jodo yatra: यूपी में राहुल को यात्रा के लिए नहीं मिलेगा दूसरे विपक्षी नेताओं का साथ! एक ने किया मना, दो अन्य ने साधी चुप्पी

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। कन्याकुमारी से दिल्ली तक वो पैदल चल चुके हैं। अभी यात्रा को 9 दिन के लिए बंद रखा गया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और यूपी में प्रवेश करेगी। यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी तक यानी दो दिन चलनी है।

Avatar Written by: December 28, 2022 7:03 am
Rahul gandhi

लखनऊ। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। कन्याकुमारी से दिल्ली तक वो पैदल चल चुके हैं। अभी यात्रा को 9 दिन के लिए बंद रखा गया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और यूपी में प्रवेश करेगी। यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी तक यानी दो दिन चलनी है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस की तरफ से क्षेत्रीय विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन इन नेताओं के राहुल के साथ पैदल चलने की उम्मीद न के बराबर है। एक नेता ने तो साफ तौर पर मना कर दिया है। वहीं, बाकी दो बड़े नेताओं के भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की न के बराबर ही उम्मीद दिख रही है।

jayant chaudhry
आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी की फाइल फोटो

कांग्रेस की तरफ से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलने का न्योता दिया गया था। जयंत चौधरी ने यात्रा में जाने से इनकार कर दिया है। जयंत ने कहा है कि उनके पहले से कार्यक्रम तय हैं। ऐसे में वो यात्रा में नहीं जा सकते। वहीं, अखिलेश यादव की तरफ से अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। अखिलेश और राहुल साथ मिलकर यूपी का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच बाद में रिश्ते खट्टे हो गए थे। सपा के सूत्रों के मुताबिक न्योता मिला है, लेकिन अखिलेश शायद ही राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करेंगे।

akhilesh yadav and mayawati
अखिलेश यादव और मायावती की फाइल फोटो

यही बात बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी लागू होती है। मायावती और कांग्रेस के बीच कई बार करीबी देखी गई, लेकिन तमाम मुद्दों पर मायावती लगातार कांग्रेस के खिलाफ बयान देती रहती हैं। चुनावों में भी उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारने जारी रखे हुए हैं। ऐसे में उनकी भी राहुल की यात्रा में जाने की उम्मीद अभी तो नहीं दिख रही है। फिलहाल माना ये जा रहा है कि राहुल को सिर्फ कांग्रेस के नेताओं के साथ ही यूपी में यात्रा करनी पड़ेगी।