Rajasthan: करौली की घटना को लेकर मायावती ने लगाई कांग्रेस की क्लास, बताया ड्रामेबाज

Mayawati: राजस्थान(Rajasthan) की घटना को लेकर मायावती(Mayawati) ने राजस्थान के शासन को भी जंगलराज करार दिया है। बता दें कि करौली(Karauli) में एक मंदिर की जमीन हड़पने के चक्कर में दबंगों ने मंदिर के पुजारी बाबूलाल को जिंदा आग के हवाले कर दिया था।

Avatar Written by: October 11, 2020 5:18 pm
Mayawati

नई दिल्ली। हाथरस का मामले को लेकर कांग्रेस ने जिस तरह से योगी सरकार पर हमलावर रही है, उसको देखते हुए अब भाजपा राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाने के मुद्दे को लेकर अशोक गहलोत सरकार को घेरे हुए है। बता दें कि इन दोनों दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जनता को सलाह देते हुए इसे राजनीतिक ड्रामा बताया है। इसके अलावा मायावती ने जनता को इनसे सतर्क रहने की सलाह भी दी है। वहीं राजस्थान की घटना को लेकर मायावती ने यूपी की तरह राजस्थान के शासन को भी जंगलराज करार दिया है। बता दें कि करौली में एक मंदिर की जमीन हड़पने के चक्कर में दबंगों ने मंदिर के पुजारी बाबूलाल को जिंदा आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद पुजारी की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मायावती ने कांग्रेस और भाजपा के अपने अपने राज्यों में राजनीतिक प्रहार पर भी करारा हमला बोला है।

Ashok gahlot and Mayawati

इस मामले में मायावती ट्वीट कर कहा कि, “यू.पी. की तरह राजस्थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में वहाँ हर प्रकार के अपराध व उनमें खासकर निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न आदि चरम सीमा पर है, अर्थात् यहाँ भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। अति- शर्मनाक व अति-चिन्ताजनक।”

Mayawati Tweet rajasthan and UP

बता दें कि मायावती ने कहा कि यहाँ कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने की बजाए खामोश हैं। इससे यह लगता है कि यू.पी. में अभी तक जिन भी पीड़ितों से ये मिले हैं तो यह केवल इनकी वोट की राजनीति है व कुछ भी नहीं। मायावती ने सलाह दी कि जनता ऐसी ड्रामेबाजियों से सर्तक रहे, बीएसपी आम लोगों को यह सलाह दे रही है।