newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोटा में बच्चों की मौत पर कांग्रेस पर बरसीं मायावती, CM गहलोत को बर्खास्त करने की मांग की

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा जिले में जेके लोन अस्पताल में बच्चों के मरने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार की काफी आलोचना भी हो रही है। बता दें कि कोटा में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 100 के पार जा चुका है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अशोक गहलोत को आईना दिखाते हुए उनकी आलोचना की है।

Ashok gahlot and Mayawati

बच्चों की मौत पर मायावती ने ट्वीट करते हुए अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, “राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत का, कोटा में लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय है।”

JK Loan Hospital Kota Rajsthan

दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि, “ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहां अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहां और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।”

Ashok Gahlot

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि, “नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी आई है।” उनके इसी बयान पर मायावती ने पलटवार किया है।