newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पुलिस हिरासत में PTC चैनल का MD, जानें क्या है पूरा माजरा

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि पीटीसी चैनल के एमडी रबिंदर नारायण को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें मिस पंजाबी महिला मामले में एक प्रतियोगी की तरफ से दर्ज करवाई गई एक एफ.आई.आर. बारे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि पीटीसी चैनल के एमडी रबिंदर नारायण को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें मिस पंजाबी महिला मामले में एक प्रतियोगी की तरफ से दर्ज करवाई गई एक एफ.आई.आर. बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, प्रतियोगी के साथ पीटीसी कर्मियों द्वारा होटल के कमरे में उसे बंद कर उसके साथ दुर्व्यहार किया गया था। इस प्रकरण के संदर्भ में विगत वर्ष पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। वहीं, उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद रविंद्र नारायण को गिरफ्तार किया गया था।

मामले में यह बात भी सामने आई है कि भोली भाली लड़की को बहला फुसला कर उसे गलत काम में धकेला जाता था। एक लड़की ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि पीटीसी के मिस पंजाबी के महिला के नाम पर लड़कियों को बुलाकर उन्हें होटल में ले जाकर बड़े-बड़े लोगों के समक्ष पेश किया जाता था। वहां उनका शोषण भी किया जाता था।

पीटीसी नेटवर्क के पीटीसी प्ले ऐप पर फुल एचडी में देख सकेंगे गुरबाणी का टेलीकास्ट | PTC Network PTC Play App is set to telecast Gurbani in full HD - Hindi Oneindia

बहरहाल, पुलिस के समक्ष पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद अब जांच का सिलसिला जारी हो चुका है। अब ऐसी स्थिति मेंं देखना होगा कि आगे चलकर पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में जांच के उपरांत क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। फिलहाल खबरों की दुनिया में अभी यह खबर काफी सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब सभी इस मामले में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।