newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मायावती सरकार में मंत्री रहे और अब फरार याकूब कुरैशी पर चला योगी की पुलिस का डंडा, घर की कुर्की के बाद मीट फैक्ट्री भी सील

याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दो बेटों समेत 15 लोगों पर अवैध मीट फैक्ट्री चलाने का आरोप है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से याकूब और पूरा परिवार फरार है। मेरठ पुलिस ने इस वजह से ही याकूब के घर और फैक्ट्री को कुर्क और सील करने की कार्रवाई की है।

मेरठ। यूपी की मायावती सरकार में दबंग मंत्री रहे और फिलहाल फरार याकूब कुरैशी पर योगी सरकार की पुलिस का तेज डंडा चला है। मेरठ पुलिस ने बुधवार दिन में याकूब कुरैशी के घर की कुर्की कर ली थी। रात को याकूब की मीट फैक्ट्री को भी पुलिस ने सील कर दिया। कुल कुर्क की गई संपत्ति 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दो बेटों समेत 15 लोगों पर अवैध मीट फैक्ट्री चलाने का आरोप है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से याकूब और पूरा परिवार फरार है। बुधवार दिन में पुलिस की टीम याकूब के सराय बहलीन इलाके में बने मकान गई थी। वहां सामान निकालकर कुर्की का काम किया गया था।

रात को पुलिस की एक और टीम खरखौदा इलाके में याकूब की अल-फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री पर पहुंची। यहीं से मांस के अवैध कारोबार का आरोप याकूब और अन्य पर है। पुलिस ने फैक्ट्री के गेट पर ताला जड़ दिया और इसे सील करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया। बता दें कि मुखबिर की सूचना पर ही यूपी पुलिस ने मीट फैक्ट्री पर पहले छापा मारा था। उस वक्त यहां पशुओं का अवैध मांस बरामद हुआ था। मांस की जांच में पता चला था कि उसमें फंगस लगा था और फैक्ट्री में पैक कर इसे गैरकानूनी तरीके से विदेश निर्यात किया जाता था।

yaqub qureshi bsp

इस छापेमारी के बाद ही मेरठ पुलिस ने याकूब, पत्नी जुबैदा, बेटे इमरान और फिरोज समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया था। केस की जद में याकूब के कई रिश्तेदार भी हैं। केस दर्ज होने के बाद से ही याकूब और परिवार के लोग फरार हो गए। पुलिस अब भी उनकी तलाश कर रही है। याकूब ने कुर्की की कार्रवाई को रोकने के लिए कोर्ट में भी दस्तक दी थी, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 82 के तहत कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया था। नोटिस मिलने के बाद भी जब याकूब और परिवार सामने नहीं आया, तो कुर्की और फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की गई है।