Rishi Sunak: बिट्रेन में नए PM की ताजपोशी से भारत में सियासी संग्राम, महबूबा मुफ्ती ने ऋषि सुनक के सहारे BJP पर बोला हमला तो रविशंकर प्रसाद ने ऐसे कर दी बोलती बंद

Rishi Sunak: अभी जहां कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में रहे शशि थरूर ने ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की बात के सहारे भारत की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या ‘हमारे यहां भी ऐसा हो सकता है’। तो वहीं, अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी जगह उगला है। मुफ्ती ने अल्पसंख्यकों और शरणार्थियों के अधिकारों को लेकर सवाल उठाए हैं।

रितिका आर्या Written by: October 25, 2022 1:17 pm
Rishi Sunak

नई दिल्ली। ब्रिटेन को जल्द ही अपना नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। ये नया पीएम ऋषि सुनक होंगे जो कि आने वाले 28 अक्टूबर को पद की शपथ लेंगे। ऐसा पहली बार है जब भारतीय मूल का कोई शख्स ब्रिटेन के पीएम पद पर विराजमान होने जा रहा है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने के बाद से ही उन्हें देश-दुनिया की तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसकी शुभकामनाएं दी साथ ही उन मुद्दों के बारे में भी बताया जिसमें वो ऋषि सुनक के साथ काम करना चाहते हैं। एक तरफ जहां ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम बनने की खुशी हैं। तो वहीं, भारत में कुछ राजनीतिक लोग इस खास मौके पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अभी जहां कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में रहे शशि थरूर ने ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की बात के सहारे भारत की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या ‘हमारे यहां भी ऐसा हो सकता है’। तो वहीं, अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी जगह उगला है। मुफ्ती ने अल्पसंख्यकों और शरणार्थियों के अधिकारों को लेकर सवाल उठाए हैं।

modi and rishi sunak

क्या कहा है महबूबा मुफ्ती ने…

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा, ‘गर्व का पल जब भारतीय मूल का व्यक्ति यूके का पीएम बनेगा। एक तरफ जहां ब्रिटेन ने अल्पसंख्यक मूल के एक शख्स को अपने पीएम स्वीकार कर लिया है। दूसरी तरफ भारत अभी भी CAA और NRC जैसे विभाजनकारी कानूनों से बंधे हैं।’

महबूबा मुफ्ती को रविशंकर प्रसाद ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब दिया है। रविशंकर प्रसाद ने महबूबा मुफ्ती पर पलटवार करते हुए कहा कि ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद को लेकर सजग हो गए हैं। उन लोगों को मैं पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के 5 साल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 10 साल, विशिष्ट आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू जो की हमारी वर्तमान राष्ट्रपति हैं उनके बारे में याद दिलाना चाहूंगा। आगे रविशंकर प्रसाद ने मुफ्ती से सवाल भी किया जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या महबूबा ये बताएंगी कि वो किसी अल्पसंख्यक को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी?…

आपको बता दें, खुद को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ने ब्रिटेनी जनता का धन्यवाद अदा किया था। सुनक ने कहा था कि वो इस जिम्मेदारी को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। भारत को लेकर ऋषि सुनक ने कहा था कि अगर वो ब्रिटेन के पीएम चुने जाते हैं तो वो भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएंगे।