वेब सीरीज ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्स : इंडिया’ से घबराया चोकसी, पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने नेटफ्लिक्स (Netflix) की आने वाली वेब सीरीज ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्स : इंडिया’ (Bad Boy Billionaires: India) के खिलाफ बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) का दरवाजा खटखटाया।

Avatar Written by: August 26, 2020 6:44 pm

नई दिल्ली। भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने नेटफ्लिक्स (Netflix) की आने वाली वेब सीरीज ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्स : इंडिया’ (Bad Boy Billionaires: India) के खिलाफ बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) का दरवाजा खटखटाया। मामले की संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति नवीन चावला की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने इसे 28 अगस्त को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। नेटफ्लिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल ने अदालत से उन्हें कुछ समय दिए जाने का आग्रह किया। चोकसी ने अधिवक्ता विजय अग्रवाल के माध्यम से दायर याचिका में की। याचिका में ओटीटी मंच को अदालत के निर्देश दिए जाने की मांग की गई है कि वह आने वाली वेब सीरीज ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्स : इंडिया’ के किसी भी एपिसोड/भाग को जारी न करे।

Bad Boy Billionaires

उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री में मेहुल चोकसी को भी शामिल किया गया है और उनके खिलाफ जांच और ट्रायल के दौरान का उल्लेख किया गया है, जो कि चोकसी के अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने अदालत और याचिकाकर्ता के वकीलों के लिए डॉक्यूमेंट्री की प्री-स्क्रीनिंग करने के लिए नेटफ्लिक्स को अदालत के निर्देश की भी मांग की।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील विजय अग्रवाल ने दलीद दी कि वे नहीं चाहते कि डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाई जाए, लेकिन वह चाहते हैं कि एक प्रीव्यू दिखाया जाए। अग्रवाल ने कहा, “माई लॉर्डस, मामले की जांच चल रही है और उक्त डॉक्यूमेंट्री अभियुक्तों (याचिकाकर्ता) के अधिकारों का हनन करेगी।”

दूसरी ओर, नेटफ्लिक्स की तरफ से पेश हुए वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री में करीब दो मिनट तक नीरव मोदी के बारे में फिल्माया गया है, जिसमें मेहुल चौकसी को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को लेकर कोई रेगुलेशन नहीं है। पूरे मामले को अदालत ने शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। चोकसी ने अपनी दलील में कहा है कि डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने से उनकी प्रतिष्ठा पर गंभीर असर पड़ेगा।