newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज से मेट्रो सेवा सामान्य तरीके से शुरू, इन दिशा-निर्देशों का रखना होगा ध्यान

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दिल्ली और लखनऊ समेत देशभर में मेट्रो (Mtero) सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन आज यानी शनिवार 12 सितंबर को मेट्रो सेवा फिर से सामान्य तरीके से शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दिल्ली और लखनऊ समेत देशभर में मेट्रो (Mtero) सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन आज यानी शनिवार 12 सितंबर को मेट्रो सेवा फिर से सामान्य तरीके से शुरू हो गई है।

Violet Line JLN Metro

अब दिल्ली में मेट्रो पुरानी टाइमिंग यानी 6 बजे सुबह से 11 बजे रात तक चलेगी। इसके साथ-साथ मार्च महीने से बंद एयरपोर्ट लाइन भी आज से शुरू कर दी गई है।

एयरपोर्ट लाइन भी आज से शुरू

हालांकि यात्रियों के लिए कोरोना वायरस संबधी दिशा निर्देश फिलहाल जारी रहेंगे। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक एयरपोर्ट लाइन पर जारी मासिक पास, जो लॉकडाउन की वजह से प्रयोग में नहीं आ पाए थे, वह बाकी दिनों के लिए मान्य होंगे। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि पीक आवर्स में भीड़ न हो इसके लिए यात्रियों से अपील है कि वह नॉन पीक आवर्स में भी यात्रा करें।

शनिवार सुबह DMRC की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, ”एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सेवा फिर से शुरू होने के साथ, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली हैं! यात्रा करते समय दिशानिर्देशों का पालन करना याद रखें।”

Delhi Metro

मेट्रो के सफर से पहले जानें गाइडलाइंस

डीएमआरसी ने मेट्रो में सफर करने के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी है। जिसे आपको जानना बहुत जरूरी है। यात्रा के लिए यात्रियों को मास्क पहनना होगा, ताकि नाक और मुंह ढंका रहे। ट्रेन में चढ़ने से पहले उन्हें प्लेटफॉर्म पर रखे सेनिटाइजर से अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे। मेट्रो रेलवे ने यात्रियों ये कहा है कि वे स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करें क्योंकि फिलहाल टोकन उपलब्ध नहीं होगा, उन्हें आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना होगा।