UP: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने पद से इस्तीफे की अटकलों का किया खंडन, अब इस मंत्री की नाराजगी की चर्चा तेज

कल देर रात लखनऊ में चर्चा शुरू हो गई थी कि दिनेश खटीक काम न कर पाने की वजह से नाराज हैं। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। खटीक का फोन बंद होने के कारण इन चर्चाओं ने और जोर पकड़ा था। हालांकि, एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने बताया था कि दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबरें बेबुनियाद हैं।

Avatar Written by: July 20, 2022 11:01 am
dinesh khatik with yogi

मेरठ। यूपी की योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने अपने इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर दिया है। खटीक ने आज मेरठ में अपने घर से निकलते वक्त इस बारे में मीडिया के सवालों पर इस्तीफे की अटकलों का खंडन किया। दरअसल, कल देर रात लखनऊ में चर्चा शुरू हो गई थी कि दिनेश खटीक काम न कर पाने की वजह से नाराज हैं। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। खटीक का फोन बंद होने के कारण इन चर्चाओं ने और जोर पकड़ा था। हालांकि, एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने बताया था कि दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबरें बेबुनियाद हैं। फिर भी आज सुबह तक इस बारे में चर्चा का बाजार गर्म था। जिसे अब खुद खटीक ने बयान देकर ठंडा कर दिया है।

dinesh khatik 1

इन अटकलों में कांग्रेस से आए और योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद का भी नाम है। जितिन के बारे में चर्चा है कि वो सीएम योगी से नाराज हैं और दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं। इसकी वजह जितिन के पीडब्ल्यूडी विभाग में उनके ओएसडी को हटाया जाना और अब विभाग के चीफ समेत 5 कर्मचारियों का सस्पेंशन है। इन सभी पर ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। जितिन के ओएसडी दिल्ली से आए थे और भ्रष्टाचार के खेल में फंसने के बाद उनके खिलाफ जांच भी बैठ गई है।

jitin prasad

जितिन ने हालांकि अपनी नाराजगी की अटकलों पर कुछ नहीं कहा है। जितिन को बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद पार्टी ने विधान परिषद का सदस्य बनाया था। इसके अलावा उनको पीडब्ल्यूडी जैसा अहम विभाग दे दिया गया। इस विभाग को योगी सरकार के पहले दौर में डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता केशव प्रसाद मौर्य देखते थे।