newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अफगानिस्तान में बढ़ रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, 700 लोगों को दीर्घकालिक वीजा देने जा रहा भारत

अफगानिस्तान के हिंदू और सिख समुदाय के नेता निदान सिंह सचदेवा का 22 जून 2020 को पक्तिया प्रांत के चामकनी जिले से अपहरण कर लिया गया था, उन्हें 18 जुलाई को अफगान सुरक्षा बलों ने छुड़ाया।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हो रहे हमलों को देखते हुए भारत ने 700 अफगान अल्पसंख्यकों का अपने यहां स्वागत करने का फैसला किया है। बता दें कि भारत सरकार ने 18 जुलाई को अफगानिस्तान में अफगान सिख निदान सिंह को सुरक्षित बचाए जाने के बाद यह फैसला लिया।

afganistan Flag

इसको लेकर गृह मंत्रालय ने ‘लंबी अवधि के लिए भारत का वीजा जारी करने और उनको नई दिल्ली की यात्रा की सुविधा’ देने की मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों द्वारा अल्पसंख्यकों पर किए गए कई आतंकी हमलों और उत्पीड़न के बाद भारत 700 से अधिक अफगान हिंदुओं और सिखों को अपने यहां पनाह देने जा रहा है।

भारत में विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि एक हालिया फैसले में, भारत ने अफगानिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय के सदस्यों की वापसी की सुविधा देने का फैसला किया था, जो अफगानिस्तान में लगातार खतरों का सामना कर रहे हैं। इनमें से कई अल्पसंख्यकों ने भारत आने को लेकर वीजा के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है, उनमें से कई के परिवार भारत में हैं।

home ministry

भारत सरकार का यह फैसला पिछले दिनों अफगान सिख निदान सिंह के अपहरण और एक महीने कैद में रहने के बाद अफगान सुरक्षा बलों द्वारा बचाए जाने के बाद लिया गया है। उसकी रिहाई पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसके अपहरण के लिए ‘बाहरी समर्थकों’ को दोषी ठहराया था। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को उनके ‘बाहरी समर्थकों’ के इशारे पर निशाना बनाया जाना गंभीर चिंता का विषय है।’

minorities

अफगानिस्तान के हिंदू और सिख समुदाय के नेता निदान सिंह सचदेवा का 22 जून 2020 को पक्तिया प्रांत के चामकनी जिले से अपहरण कर लिया गया था, उन्हें 18 जुलाई को अफगान सुरक्षा बलों ने छुड़ाया।