newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक और मामले में बढ़ी आजम खान की मुश्किल, लखनऊ-गाजियाबाद में हज हाउस निर्माण की भी होगी जांच

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी(Nand Gopal Nandi) ने पीएम जन कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक विभाग में कराए गए कार्यों की जांच एसआईटी(SIT) से कराने के आदेश दे दिए हैं।

नई दिल्ली। सपा शासन में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान पर एक और मुसीबत आने का इंतजार कर रही है। यूपी की योगी सरकार ने फैसला किया है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के द्वारा बनवाए गए गाजियाबाद और लखनऊ हज हाउस के निर्माण की जांच कराएगी। अगर ऐसा हुआ तो आजम खान की परेशानी बुरी तरह बढ़ जाएगी।

Haj House Azam Khan Akhilesh Yadav

बता दें कि सूत्रों के मुताबिक इन निर्माण कार्यों में गड़बड़ियां हुई थीं और जांच में इसका खुलासा किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस निर्माण में योगी सरकार गड़बड़ी की जानकारी मिली है। जिसपर यूपी सरकार ने बतौर मंत्री आजम खान के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विभाग में हुए कामों की जांच कराने का फैसला किया है।

yogi

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीएम जन कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक विभाग में कराए गए कार्यों की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दे दिए हैं। सरकार की इस घोषणा के बाद आजम खान मुश्किल में पड़ सकते हैं। इस विशेष जांच में लखनऊ और गाजियाबाद में हज हाउस के निर्माण की भी जांच कराई जाएगी।

azam khan

बता दें कि इसी साल फरवरी में प्रशासन ने गाजियाबाद में बने हज हाउस को एनजीटी के आदेश पर सील कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था। इस वजह से इससे निकलने वाला पानी हिंडन नदी के पानी को गंदा कर रहा था। इससे पहले रामपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अगस्त महीने के आखिरी दिनों में आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया कि सपा सांसद 15 दिनों के अंदर स्वयं अवैध निर्माण को ध्वस्त करें।