newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Miss Universe 2021: हरनाज संधू के इस जवाब ने भारत को 21 साल बाद दिलाया मिस यूनिवर्स का खिताब

Miss Universe 2021: साल 2000 में लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 21 साल बाद अब एक बार फिर भारत को गौरंवित होने का मौका मिला है। चडीगढ़ की हरनाज कौर ने अब यह खिताब अपने नाम किया है।

नई दिल्ली। साल 2000 में लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 21 साल बाद अब एक बार फिर भारत को गौरंवित होने का मौका मिला है। चडीगढ़ की हरनाज कौर ने अब यह खिताब अपने नाम किया है। उनका मिस यूनिवर्स चुना जाना देश के लिए बेहद ही गर्व की बात है। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि 21 साल पहले देश को मिस यूनिवर्स का ताज मिला था। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 का ये कंपटीशन इजरायल के Eilat में आयोजित किया गया था। जिसमें 75 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। जिन्हें पछाड़ते हुए हरनाज ने पहला स्थान प्राप्त किया था।

टॉप तीन प्रतियोगियों से पूछा गया सवाल

वहीं इस कंपटीशन के दौरान टॉप तीन प्रतियोगियों से यह सवाल किया गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? जिसके जवाब में संधू ने कहा कि मैंने देखा कि आज के समय में युवा जिस बात का सबसे ज्यादा दबाव ले रहे हैं वो है अपने आप पर विश्वास करना। उन्होंने कहा कि हमें पता होने चाहिए की हम अलग हैं और हमारा बांकियों से अलग होना ही खूबी है। यही हमारा आत्मविश्वास बढ़ाती है। युवाओं को दूसरों से तुलना करना बंद कर देना चाहिए। मैंने खुद पर विश्वास किया है और आज मैं जहां हूं वो इसी की वजह से हूं।

भारत को तीसरी बार मिला यह टाइटल

बता दें कि यह 70वीं मिस युनिवर्स की प्रतियोगिता इजराइल के इलियट में आयोजित की गई थी। जहां कॉम्पिटिशन में भारत की हरनाज कौर ने पहला मुकाम हासिल किया है, और इसके साथ ही मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले दो बार भारत को इस टाइटल से नवाजा जा चुका है। जह साल 1994 में  सुष्मिता सेन ने यह खिताब जीता था। तो वहीं साल 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था। वहीं अब तीसरी बार भारत की हरनाज कौर ने यह टाइटल अपने नाम किया है।

कौन हैं हरनाज संधू

भारत के चंडीगढ़ में रहने वाली हरनाज कौर संधु का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। हरनाज कौर फिटनेस और योग लवर हैं। साल 2017 में उन्होने मिस चंडीगढ़ का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं इसके एक साल बाद साल 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के खिताब से नवाजा गया था। दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने साल 2019 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का हिस्सा रहीं। जहां वह टॉप 12 तक जगह बना पाने में कामयाब हुईं थी।