newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: मिथुन चक्रवर्ती ने बता दिया क्यों थामा उन्होंने भाजपा का दामन, कहा ‘मैं असली कोबरा हूं, डसूंगा तो मर जाओगे’

West Bengal Election: पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने वहां मौजूद लोगों का अपने डायलॉग से खासा मनोरंजन किया। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए पीएम मोदी ने रैली की।

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचने से पहले ही मिथुन चक्रवर्ती ने विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बाद मंच पर जब पीएम मोदी पहुंचे तो दोनों एक दूसरे से काफी गर्मजोशी से मिले। इस दौरान पीएम ने मंच से जमकर मिथुन दा की तारीफ भी की।

Mithun Narendra Modi

पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने वहां मौजूद लोगों का अपने डायलॉग से खासा मनोरंजन किया। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए पीएम मोदी ने रैली की।


मिथुन ने रैली में मौजूद लोगों को एक के बाद एक कई डायलोग सुनाए। कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड की रैली के मंच से उन्होंने कहा, ‘मैं असली का कोबरा हूं। डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे बंगाली होने पर गर्व है। मुझे पता कि आप मेरे डायलॉग को पंसद करते हैं.’ उन्होंने अपनी एक फिल्म के डायलॉग का जिक्र किया। मिथुन ने आगे कहा, ‘जो आपका हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े होंगे। आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है। इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था। बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है। हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है।’


रैली खत्म होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और लिखा बहुत बहुत धन्यवाद और साधुवाद
नरेंद्र मोदी जी मुझे आप पर गर्व है।


इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मिथुन दा ने भाजपा में शामिल होने की वजह बताई। मिथुन ने कहा कि टीएमसी में शामिल होना मेरी गलती थी। भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं गरीबों के हक के लिए लड़ना चाहता हूं इसलिए मैंने इस पार्टी को ज्वाइन किया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एक पार्टी है जो इस वक्त गरीबों के हक की लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में मुझे यही उपयुक्त लगा और मैंने पार्टी का दामन थाम लिया। इसके साथ ही उन्होंने दावा कर दिया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है और पीएम मोदी का सोनार बांग्ला का सपना पूरा होने जा रहा है।